इंडस्टी का काम बढना चाहिए : transporter-rajenderpal-sandhu
राजेन्द्र पाल संधु जी पंजाब के लुधियाना के रहने वाले है। वह ट्रांसपोर्टस लाइन में मार्केट से गाडियां लेकर कर गाडियों को माल स्पलाई करने का काम करते है। राजेन्द्र पाल जी ने बताया कि इस समय मार्केट में मंदी होने की वजह से मार्केट में मंदी चल रही है । नोट बंदी से पहले काम बहुत ही बढिया चल रहा था। नोट बंदी के बाद ट्रांसपोर्टस लाइन में माल की कमी हो गई है। राजेन्द्रपाल जी ने बताया कि गाडियों में जीपीएस के लगे होने से ट्रांसपोर्टस लाइन को काफी फायदा हो रहा है। जीपीएस की सहायता से गाडी की लोकेशन को देखना आसान रहता है गाडी पर कडी नजर रख सकते है जीपीएस की सहायता से अब ड्राइवर लोग भी झूठ नही बोल पाते है। पहले ड्राइवर लोगा झूठ बोल कर गाडी को ईधर उधर ले जाते थे। अब जीपीएस की सहायता से गाडी के जब चाहे देख सकते है। राजेन्द्र पाल जी ने बताया कि ट्रांसपोर्टस लाइन में फास्ट टैग के चालू होने से गाडी वाले को काफी फायदे हो रहे है। गाडियों में फास्ट टैग के लगे होने से गाडी सीधा टोल बैरियर से निकल जाती है अब टोल के भुगतान के लिए गाडियों को टोल बैरियर पर रूकने की आवश्यकता नही पडती है। ई वे बिल की तरह फास्टैग भी ट्रांसपोर्टस लाइन के लिए काफी फायदेमंद है।उनका कहना है कि ने बताया कि मोटर व्हीकल एक्ट को चालू कर सरकार ने अच्छा कदम उठाया है , इससे देश में सुधार देखने को मिलेगा और दुर्घटना कम होगी। हेवी चालान के भय से लोग गाडी को आसनी से चलाऐगे। राजेन्द्र पाल जी ने बताया कि ई वे बिल के आने से ट्रांसपोर्टस का काम एक नंबर में हो गया है। दो नंबर का काम खत्म हो गया है। ई वे बिल के आने से जो हर स्टेट में अलग से पर्ची बनवानी पडती थी वह सिस्टम अब खत्म हो गया है। जिससे बार्डर से गाडियां अब आसानी से निकल जाती है। राजेन्द्र पाल जी ने गाडियों को अंडरलोड चलाना पसंद करते है अंडरलोड गाडी चलाने से गाडी को नुकसान नही होता है। गाडी के टायर सुरक्षित रहते है और गाडी में रखा हुआ माल भी सुरक्षित रहता है। राजेन्द्र पाल जी ने बताया कि ट्रांसपोर्टस लाइन में इस समय सबसे ज्यादा दिक्कत तो इस बात को लेकर आ रही है कि गाडियों को माल नही मिलता है समय पर और गाडियां कई कई दिनों तक खाली खडी रहती है मार्केट में माल की दिक्कत आ रही है इंडस्टी के बंद होने से मार्केट में माल की कमी हो गई है। राजेन्द्र सिंह जी ने सुझाव दिया कि गाडियों को समय से माल मिल सके इसके लिए इंडस्टी का काम शुरू होना चाहिए ताकि गाडियों को माल मिलने में भी आसानी हो।
Recent Comments