सरकार को ट्रांसपोर्ट को टोल टैक्‍स में छूट देनी चाहिए : transporter-kulvinder-singh

ट्रांसपोर्टर कुलविंद्र सिंह पंजाब के मोहाली के रहने वाले है। वे 10 सालों से इस बिजनेस में है। इस दौरान इन्‍होंने इस लाइन में काफी उतार चढाव देखे है। ट्रांसपोर्ट लाइन में आनलाइन सिस्‍टम को वे फायदे मंद मानते है। कुलविंद्र सिंह ने बताया कि इन्‍होंने जब ट्रांसपोर्टस बिजनेस की शुरूआत की थी तब इनके पास खुद की एक ही गाडी थी लेकिन अब इनके पास खुद की चार गाडियां है। इस लाइन में कुलविंद्र सिंह ने काफी मेहनत की है। इनका कहना है कि यह इस बिजनेस में वे अपनी मेहनत व लगन से कामयाब हुए। इन्‍होंने कई सालों तक खुद ट्रक चलाई। कुलविंद्र सिंह का कहना है कि ट्रांसपोर्टस बिजनेस के ऑनलाइन होने से ट्रांसपोर्टस के बिजनेस को फायदा हो रहा है। सबसे बडा फायदा ई वे बिल से हो रहा है। ईवे बिल के आने से अब बार्डर पर गाडी ज्‍यादा समय के लिए खडी नही होती है। इसे समय की काफी बचत हो रही है। कुलविंद्र सिंह का मानना है कि गाडियों में ओवरलोड बिल्‍कुल नही होना चाहिए। ओवरलोड से गाडी को ही नुकसान होता है।   इनका कहना है कि जब से काम की शुरूआत की थी तब से लेकर आज तक यह देखने को मिला है कि अब पहले से बढिया तरीेक की गाडियां मार्केट मे आ चुकी है, अब गाडियां बहुत अच्‍छी है।अब गाडियों की लाइफ पहले से ज्‍यादा है।इनका कहना है कि ट्रांसपोर्टस के बिजनेस मे सबसे बडी दिक्‍कत यह आ रही है कि डीजल के रेट काफी बढ गए है। अब अच्‍छे ड्राइवर नही मिल पाते है। साथ ही भाडे के रेट नही मिलते है। कुलविंद्र सिंह बताते है कि ट्रांसपोर्टस के बिजनेस में कम्‍पीटिशन बढ गया  है।  अब टैक्‍स भी काफी बढ गए है। लेकिन भाड़ा उतना नहीं बढा है। जगह जगह टोल टैक्‍स हो गए है। इनका सुझाव है कि सरकार को ट्रांसपोर्ट को टोल टैक्‍स में छूट देनी चाहिए।

You may also like...