ट्रांसपोर्ट लाइन में स्किल्ड ड्राइवर आने चाहिए : भुवन गर्ग
एवन ट्रांसपोर्ट के भुवन गर्ग भले ही एक साल से ट्रांसपोर्ट लाइन में है, लेकिन उन्हें इस बिजनेस की अच्छी समझ है। उनका मानना है कि ट्रांसपोर्ट लाइन में स्किल्ड ड्राइवर आने चाहिए। आइए करते हैं भुवन से बातचीत ……
आप कितने साल से टांसपोर्ट व्यवसाय में है ?
एक साल से
पहले कितने ट्क थे और आज कितने हैं ?
पहले एक थ और अब तीन हैं।
आप मोबाइल, कंप्यूटर और इंटरनेट का इस्तेमाल करते है ?
हॉ करता हूं।
क्या आप ऑनलाइन ऐसी सुविधा का उपयोग करना चाहेंगे जिसमे आप अपने खाली ट्रक के लिए माल ढूंढ पाए?
हॉ, मै ट्रक सुविधा डॉट कॉम से जुडा हूं। इससे माल आसाना से मिल जाता है।
पहले के मुकाबले अब ट्रक चेसिस और ट्रक पार्टस की क्वालिटी में कितना फर्क आया है ?
अब बढिया ट्रक आ रहे है। एवरेज भी अच्छी है।
इस व्यवसाय में पिछले 10 सालों में कितना बदलाव आया है ?
ट्रांसपोर्ट बिजनेस अब काफी बढ गया है। यह बिजनेस सभी बिजनेस की रीढ है।
गुडस टैक्स और रोड टैक्स 10 सालो में कितना बढे और क्या उस अनुपात में आय बढी है ?
टैक्स के साथ साथ खर्चा भी काफी बढ गया है। थर्ड पार्टी इंश्योरेंस का रेट काफी बढ गया है।
डीजल के दाम में बार-बार बढोतरी होने पर क्या भाडा भी बढना चाहिए ?
जरूर बढना चाहिए।
ओवरलोडिड पर रोक को क्या आप सही मानते है ?
ओवरलोड पूरी तरह बंद होना चाहिए। इससे ट्रक की लाइफ बढेगी।
ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को किन मुश्किलों का सामना करना पड रहा है ?
ड्राइवर मिलने में काफी दिक्कत होती है। सिक्लड ड्राइवर की कमी है।
सरकार से आप क्या चाहते हैं ?
ट्रांसपोर्ट पर लगने वाले टैक्स कम होने चाहिए।
युवा टांसपोर्टरो को आप क्या संदेश देना चाहेंगे ?
इस लाइन मेंं आने से पहले बिजनेस की सारी जानकारी और रूल्स के बारे में अच्छी तरह जान लें।

 
																			 
																			 
																			
Recent Comments