जानिये ट्रांसपोर्ट क्षेत्र से जुड़ी कुछ खास बातें !
नरेंद्र जी एक इंजीनियर है और 6 महीने पहले उन्होंने ट्रांसपोर्ट व्यवसाय शुरू किया । जाने ट्रांसपोर्ट से जुड़ी उनकी विचार और सुझाव ।
नरेंद्र जी एक इंजीनियर है और 6 महीने पहले उन्होंने ट्रांसपोर्ट व्यवसाय शुरू किया । नरेंद्र जी से हुई खास मुलाकात में उन्होंने ट्रांस्पोर्ट से जुड़ी कुछ खास बाते बताई । किस तरह आधुनिकता का उपयोग करते हुए वो ट्रांसपोर्ट के क्षेत्र में काम कर रहें हैं । जाने ट्रांसपोर्ट से जुड़ी उनकी विचार और सुझाव ।
- आप कितने साल से टांसपोर्ट व्यवसाय में है ?
उत्तर: मैं इंजीनियर था। छह महीने से इस लाइन में हूं।
- पहले कितने ट्रक थे और आज कितने हैं ?
उत्तर: पहले एक था और अब १०-१२ हैं।
- आप मोबाइल, कंप्यूटर और इंटरनेट का कितना ज्ञान रखते है ?
उत्तर: पूरी नालेज है और इसका इस्तेमाल भी करता हूं।
- क्या आप ऑनलाइन ऐसी सुविधा का उपयोग करना चाहेंगे जिसमे आप अपने खाली ट्रक के लिए माल ढूंढ पाए ?
उत्तर: जरूर, मैं टक सुविधा जैसी आनलाइन बुकिंग सर्विस के साथ काफी समय से जुडा हूं। इससे बेनिफिट भी होता है।
- इस व्यवसाय में पिछले २० सालों में कितना बदलाव आया है और आय में कितना इजाफा हुआ है ?
उत्तर: टैक्स बढे हैं, लेकिन उस अनुपात में भाडा नहीं बढा है।
- डीजल के दाम में बार-बार बढ़ोतरी होने पर क्या भाडा भी बढ़ता है ?
उत्तर: कभी कभार ही बढ़ता है।
- ओवरलोडिड पर रोक को क्या आप सही मानते है ?
उत्तर: हॉ, होनी चाहिए।
- टासंपोर्ट व्यवसाय को किन मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है ?
उत्तर: सबसे बडी दिक्कत आरटीओ और पुलिस की है, जो ट्रक ड्राईवर से पैसे लिए बिना उसे जाने नहीं देते। बिहार बॉर्डर में प्रवेश करते ही आरटीओ पकड़ लेते है और कागजात पूरे होने पर भी किसी ने किसी बहाने चालान करने की घुडकी देते है।
- युवा ट्रांसपोर्टरों को आप क्या संदेश देना चाहेंगे ?
उत्तर: इस लाइन में आने से पहले इस बिजनेस की पूरी नॉलेज लें, इससे सफलता जरूर मिलेगी।
- सरकार से आप क्या चाहते हैं ?
उत्तर: आरटीओ और पुलिस पर सरकार कंटोल करे और ट्रक ड्राईवरों को बेवजह तंग न किया जाए।
Recent Comments