ई वे बिल से माल पहुंचाने मे ज्यादा समय नही लगता : transporter-sukhdev-singh
सुखदेव सिंह जी पंजाब के जमाछीवाडा के रहने वाले है । इन्होंने सन 1989 में ट्रांसपोर्टस के बिजनेस की शुरूआत की थी। पहले इनके पास खुद की एक गाडी थी। अपनी मेहनत व लगन से इन्होंने तीन अपनी गाडियां बनाई। इनका कहना है कि इनका बिजनेस बढियां चल रहा है। आज ट्रांसपोर्टस का बिजनेस ऑनलाइन हो रहा है ऑनलाइन सिस्टम से इन बिजनेस को काफी फायदा होगा इनका कहना है कि आज के टाईम मे हम कहीं पर भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है इस चीज से फायदा होगा। ऑनलाइन गाडी में पट्रोल डलवा सकते है। ऑनलाइन चैक करके गाडी को बुक भी करवा सकते है। ई वे बिल के आने से ट्रांसपोर्टस लाइन को यह फायदा हुआ है कि अब गाडी को माल पहुंचाने मे ज्यादा समय नही लगता है अब समय पर गाडी माल पहुंचाकर आ जाती है। इनका कहना है कि गाडी में ओवरलोड नही होना चाहिए ओवरलोड से गाडी को नुकसान होता है। गाडी मे ओवरलोड डालने से गाडी के ट्रायर फट जाते है। इनका कहना है कि गाडी के ओवरलोड होने से ड्राइवर की जान को खतरा रहता है इससे गाडी के ड्राइवर और माल को खतरा रहता है वही गाडी को अंडरलोड चलाना वेस्ट है अंडरलोड गाडी चलाने से गाडी को नुकसान नही होता है अंडरलोड गाडी चलाने से गाडी के ट्रायर नही घिस्ते है। गाडी की मिनटेनस बनी रहती है। इस बिजनेस मे सबसे बडी दिक्कत यह आ रही है कि एक तो भाडे के रेट नही मिलते है। डीजल के रेट इतने बढ गए है। गाडी में इंश्योरेंस इतने बढ गए है इस बिजनेस में सबसे बडी दिक्कत है कि गाडी को माल नही मिल रहा है। भाडा भी टाईम पर नही मिल रहा है। इनका सुझाव है कि इस बिजनेस को तभी फायदा हो सकता है यदि माल मिल सके।
Recent Comments