सरकार को टैक्‍स मे छूट देनी चाहिए : बलविन्‍द्र सिंह

बलविन्‍द्र सिंह जी पंजाब में जलांधर के रहने वाले है। इन्‍हे इस लाइन में 65 साल हो गए है काम करते हुए। इनका कहना है कि इन्‍होंने सन 2013 में दो गाडियों से इस काम की शुरूआत की थी आज इनके पास खुद की तीन गाडियां है। इनका कहना है कि जब काम की शुरूआत की थी तब काम बढिया चल रहा था। आजकल मंदी के कारण काम कम है।वे कहते है कि आज ट्रांसपोटर् लाइन में बहुत चेंज आ गया है। पहले सब काम मैनुअली होते थे, लेकिन अब आनलाइन का जमाना है। आज ट्रांसपोर्टस बिजनेस ऑनलाइन हो रहा है। ऑनलाइन होने से फायदा तो होगा है, लेकिन ऑनलाइन का फायदा तो पढे लिखे लोग ही उठा पा रहे है। उनका कहना है कि ई वे बिल के आने से गााडी को बार्डर पर बार बार नही रूकना पडता। गाडी समय से माल पहुंचाकर आज जाती है अब ड्राइवर को रेस्‍ट का समय मिल जाता है, परेशानी कम हुई है ई वे बिल के आने से । ई वे बिल के होने से सेल टैक्‍स वाले परेशान नही करते है। इनका कहना है कि गाडी में ओवरलोड सरकार ने ही बढा दिया है। इनका कहना है कि ट्रांसपोर्टस का बिजनेस बरसात के दिनो में कुछ मंदा पड जाता है काम कम ही होता है। इनका कहना है कि आज कल माल मिलने में भी दिक्‍कत आ रही है। मार्केट में माल कम होता है बरसात के दिनों में इस लिए काम कम हो जाता है बरसात के समय में। उनका कहना है कि मंहगाई के बढने से भी इस काम में दिक्‍कत आ रही है। इनका सुझाव है कि भाडे के रेट बढने चाहिए और मंहगाई थोडी कम होनी चाहिए ताकि गाडी का खर्चा निकाल सके। वे कहते है कि ट्रांसपोर्ट लाइन में टैक्‍स बहुत ज्‍यादा है। सरकार को टैक्‍स मे छूट देनी चाहिए।

You may also like...