फास्ट टैग के आने से ट्रांसपोर्टस का काफी समय बच जाता है : transporter-kulbeer-singh
कुलबीर सिंह जी पंजाब के लुधियाना के रहने वाले है। कुलबीर सिंह जी ने बताया कि उन्होंने ट्रांसपोर्टस लाइन में दो गाडियों के साथ ट्रांसपोर्टस के बिजनेस की शुरूआत की थी। कुलबीर सिंह जी ने बताया कि शुरूआती दिनों में ट्रांसपोर्टस का बिजनेस काफी बढिया तरीके से चला। पहले गाडी को आसानी से माल मिल जाता था औार कमाई भी अच्छी हो जाती थी। आजकल काम थोड़ा मंदाा है। कुलबीर सिंह जी ने बताया कि ट्रांसपोर्टस लाइन में फास्ट टैग के आने से ट्रांसपोर्टस का काफी समय बच जाता है। गाडियों में फास्ट टैग लगने होने की वजह से गाडियों को टोल बैरियर से सीधा जाने दिया जाता है। जिससे समय की काफी बचत हुई है ओर गाडी समय से अपना माल पहुंचाकर आ जाती है। ई वे बिल की तरह फास्ट टैग भी ट्रांसपोर्टस लाइन के लिए काफी फायदेमंद है। कुलबीर सिंह जी ने बताया कि ट्रांसपोर्टस के बिजनेस के ऑनलाइन होने से गाडियों को अब ऑनलाइन माल मिल जाता है। माल पाने के लिए ईधर उधर भटकना नही पडता है। अब गाडियों में ऑनलाइन डीजल भी डलवा सकते है। हाथ में कैश न होने पर गाडी में ऑनलाइन ही डीजल डलवा सकते है। कुलबीर सिंह जी ने बताया कि ट्रांसपोर्टस के बिजनेस में ई वे बिल के आने से काफी फायदा हो रहा है। गाडियों को आसानी से बार्डर से जाने दिया जाता है अब बार्डर से बैरियर हट गए है। ई वे बिल के आने से हर स्टेट की एंडर की पर्ची का सिस्टम भी खत्म हो चुका है। कुलबीर सिंह जी गाडियों को अंडरलोड ही चलाना पसंद करते है अंडरलोड गाडी चालने से गाडी में रखा माल सुरक्षित रहता है। कुलबीर सिंह जी ने बताया कि ट्रांसपोर्टस के बिजनेस में इस समय सबसे बडी दिक्कत यह आ रही है कि गाडियों को भाडे के रेट सही नही मिल रहे है। डीजल के रेट आए दिन बढते रहते है लेकिन कभी भी गाडियों के भाडे के रेट नही बढते है गाडी के भाडे के रेट बीस साल पुराने है और गाडियों का खर्चा आज के जमाने के हिसाब से हो रहा है। गाडी के इंश्योरेंस के रेट काफी बढ गए है। टोल टैक्स के रेट काफी ज्यादा है। कुलबीर सिंह जी ने बताया कि मोटर व्हीकल एक्ट के चालू होने से कई पुलिस वाले गाडी अंडरलोड होने पर भी गाडी का चालान काट देता है कहते है कि गाडी ओवरलोड है। कुलबीर सिंह जी ने सुझाव दिया कि सरकार ने फास्ट टैग को शुरू कर अच्छा किया लेकिन इसे लगवाने के लिए सभी लोगो को कम्पैल नही करना चाहिए जिसकी मर्जी है वह अपनी गाडी में लगवा सकता है । फास्ट टैग जिसे नही लगवाना उन्हे जबदस्ती नही करनी चाहिए कि लगवाना ही पडेगा।
Recent Comments