ट्रांसपोर्टस लाइन में पेमेंट कैश मे मिलनी चाहिए : transporter-iqbal-singh

इकबाल सिंह जी पंजाब में संगरूर के रहने वाले है। इकबाल सिंह जी ट्रांसपोर्टस लाइन में गाडियों को बुक करने का काम करते है। इकबाल सिंह जी ने बताया कि ई वे बिल के आने से ट्रांसपोर्टस लाइन को काफी फायदा हो रहा है। ई वे बिल के आने से ट्रांसपोर्टस लाइन में समय की बचत हो जाती है। ई वे बिल के आने से हर स्‍टेट में जो पर्ची का सिस्‍टम था वह खत्‍म हो चुका है। अब स्‍टेट में एंटरी करने के लिए किसी भी तरह की कोई पर्ची नही बनवानी पडती है। सेल्‍स टैक्‍स डिपाटमेंट वाले भी ई वे बिल पास में होने पर परेशान नही कर सकते है। इकबाल सिंह जी ने बताया कि गाडियों में जीपीएस लगा हो तो बहुत फायदा है। जीपीएस लगी गाडियों को माल आसानी से मिल जाता है। जीपीएस की सहायता से ड्राइवर और गाडी दोनों के बारे में जानकारी समय समय पर मिलती रहती है। गाडी की लोकेशन को आसानी से चैक करके देख सकते है। गाडी कहां पर खडी है और किसी गति से ड्राइवर गाडी को चला रहा है। यादि ड्राइवर गाडी को तेज गति से चलाता है तो ड्राइवर को संचेत भी कर सकते है। गाडी को धीमी गति से चलाए इससे दुर्घटना होने का खतरा नही रहता है। इकबाल सिंह जी ने बताया कि ट्रांसपोर्टस के बिजनेस के ऑनलाइन होने से ट्रांसपोर्टस लाइन में काफी अच्‍छा असर देखने को मिला है। पहले गाडी के पेपर बनवाने के लिए लंबी लंबी लाइनों में खडे रहना पडता था। लेकिन ट्रांसपोर्टस का काम ऑनलाइन होने से अब गाडी के पेपर बनवाने के लिए लंबी लाइनों में नही लगना पडता है। ऑनलाइन सिस्‍टम से काम  आसान हो जल्‍दी होता है। गाडी के लाइसेंस ऑनलाइन ही बना सकते है। पाटी को ऑनलाइन पेमेंट दे सकते है। इकबाल सिंह ने बताया कि सरकार ने मोटर व्‍हीकल एक्‍ट को शुरू कर बहुत ही अच्‍छा कदम उठाया है।  इकबाल सिंह जी ने फास्‍ट टैग पर अपने विचार रखते हुए कहा ह‍ि फास्‍ट टैग को शुरू कर सरकार ने बहुत ही अच्‍छा कदम उठाया है। ई वे बिल की तरह फास्‍ट टैग भी ट्रांसपोर्टस लाइन के लिए काफी फायदेमंद है। फास्‍ट टैग के आने से टोल पर लगने वाली लंबी लाइनों से छुटकारा मिल जाता है। इकबाल सिंह जी ने सुझाव दिया कि ट्रांसपोर्टस लाइन में पेमेंट कैश मे मिलनी चाहिए। ऑनलाइन पेमेंट मिलने से ट्रांसपोर्टस लाइन में फायदा है लेकिन रास्‍तें में ड्राइवर को कैश की जरूरत पडती है। हाथ में चैक होने की वजह से उसे यूज नही कर सकते है। इस लिए पेमेंट कैश में मिले तो अच्‍छा होगा।

 

You may also like...