ई वे बिल की तरह फास्‍ट टैग भी ट्रांसपोर्टस लाइन के लिए काफी फायदेमंद : transporter-sushil

सुशील जी पंजाब के लुधियाना के रहने वाले है। सुशील जी का काम ट्रांसपोर्टस लाइन में गाडियों मो माल प्रोवाइड करवाना है। सुशील जी भगवान का शुक्रिया अदा करते है कि भगवान की कृपा से काम बढिया चल रहा है। सुशील जी ने बताया कि सरकार ने नए मोटर व्‍हीकल एक्‍ट को शुरू कर बहुत ही अच्‍छा कदम उठाया है। इससे सरकार ने पब्लिक सुधार के लिए बहुत ही अच्‍छा कदम उठाया है। मोटर व्‍हीकल एक्‍ट सरकार ने उन लोगों पर लागू किया है जो यातायात नियमों का पालन किए बिना गाडी को चलाते है। जो व्‍यक्ति यातायात नियमों का पालन किए बिना गाडी को चलाता है सरकार ने उन लोगों के लिए हेवी चालान को रखने का नियम लागू किया है। सुशील जी ने फास्‍ट टैग पर अपने विचार रखते हुए कहा ह‍ि फास्‍ट टैग को शुरू कर सरकार ने बहुत ही अच्‍छा कदम उठाया है। ई वे बिल की तरह फास्‍ट टैग भी ट्रांसपोर्टस लाइन के लिए काफी फायदेमंद है। फास्‍ट टैग के आने से टोल पर लगने वाली लंबी लाइनों से छुटकारा मिल जाता है।सुशील जी ने बताया कि ट्रांसपाेर्टस के बिजनेस के ऑनलाइन होने से ट्रांसपोर्टस लाइन में काफी सुधार देखने को मिले है । अब कागजी कामों को करना आसान हुआ है ऑनलाइन पार्टी को पेमेंट कर सकते है। ऑनलाइन गाडी के लिए माल बुक करवा सकते है। सुशील कुमार जी ने बताया कि जीपीएस का गाडियों में लगे होने से ट्रांसपोर्टस लाइन को काफी फायदा होता है। कंपनियां गाडी को माल आसानी से दे देती है। जीपीएस की सहायाता से गाडी पर पूरी नजर रख सकते है। सुशील जी का सुझाव है कि काम बढिया चल रहा है सरकार को समय समय पर ट्रांसपोर्टस के काम को बेहतर बनाने के लिए स्‍टीक कदम उठाते रहना चाहिए।

 

 

You may also like...