चालान के रेट बढने से लोग नियमो का पालन करेंगे : transporter-aman-kumar
अमन कुमार शर्मा जी पंजाब में अमृतसर के रहने वाले है। अमन शर्मा जी ट्रांसपोर्टस लाइन में मैनेजर के पद पर कार्य करते है। अमन कुमार जी को ट्रांसपोट्रस लाइन का काफी एक्सपिरियनस है । वे सन 1993 से ट्रांसपोर्टस लाइन में काम कर रहे है। अमन कुमान जी ने बताया फास्ट टैग को शुरू कर सरकार ने बहुत ही अच्छा कदम उठाया है। गाडी जब माल लेकर जाती है तो रास्ते में कई टोल व बैरियर पडते है। एक टोल बैरियर पर पांच से दस मिनट लग जाते है। कई बार लाइन लंबी होने की वजह से ज्यादा भी समय लग जाता है। फास्ट टैग की सहायता से गाडी आसानी से टोल बैरियर से निकल जाऐगी। अमन जी ने मोटर व्हीकल एक्ट के बारे में बताया सरकार ने गाडियों के चालान को डबल कर दिया है। चालान के रेट बढने से लोग नियमो का पालन करेंगे। चालान के रेट बढने से पब्लिक में सुधार आऐगा लेकिन चालान के रेट इतने भी ज्यादा नही होने चाहिए। आम जनता उसे पे ना कर सके गरीबों को ध्यान में रख कर तय होने चाहिए चालान के रेट। अमीर व्यक्ति तो आसानी से पे कर सकता है चालान लेकिन जिस व्यक्ति के पास एक ही गाडी है वह कहां से निकालेगा इतना सारा चालान। अमन कुमार जी ने बताया कि गाडियों में जीपीएस के काफी लाभ है जीपीएस के जरिए गाडी पर हर समय निगरानी रखी जा सकती है। गाडी किस स्पीड से चल रही है यह सब आसानी से पता चल जाता है। बडी बडी कंपनियां भी जीपीएस लगी गाडियों को माल देना पसंद करती है। जीपीएस लगी गाडियों को माल आसानी से मिल जाता है। अमन कुमार जी ने बताया कि ट्रांसपोर्टस के बिजनेस के ऑनलाइन होने से बडे बडे व्यपारियों को काफी लाभ हुआ है। बडे बडे व्यपारियों को ऑनलाइन माल मिलने में कोई दिक्कत नही होती है। आसानी से ही ऑनलाइन माल मिल जाता है। अमन कुमार जी ने बताया कि ट्रांसपोर्टस लाइन में ई वे बिल के आने से ट्रांसपोर्टस लाइन को काफी फायदा हुआ है। सेल्स टैक्स स्टाफ वाले परेशान नही करते है। ई वे बिल पास में हो तो माल के पकडे जाने का डर नही रहता है।
Recent Comments