ट्रांसपोर्टर को दिल लगाकर काम करना चाहिए तरक्की अपने आप मिलेगी : transporter Baljeet singh
बलजीत सिंह जी पंजाब में लुधियाना के रहने वाले है। बलजीत सिंह जी ने बताया कि वह पहले ट्रांसपोर्टस का काम करते थे। शरीर मे पॉब्लम होने की वजह से उन्होने ट्रांसपोर्टस का काम छोड दिया है। वह पहले कमीशन के बेस पर गाडियों को बुक करने का काम करते थे। बलजीत सिंह जी ने बताया कि नए मोटर व्हीकल एक्ट में चालान काफी ज्यादा है। इतना चालान एक ट्रक वाले के लिए भुगतना काफी मुश्किल है। सरकार को इसे ठीक करना चाहिए। बलजीत सिंह जी का कहना है कि ट्रांसपोर्टस का बिजनेस ऑनलाइन होने से ट्रांसपोट्रस लाइन को काफी फायदा हो रहा है। अब गाडी को ऑनलाइन ही माल मिल जाता है और ऑनलाइन ही गाडी के भाडे के रेट तय हो जाते है। भाडे के रेट सही लगे तो गाडी को बुक कर सकते है।इसी तरह ई वे बिल से भी काम आसान हो गया है। इससे बार्डर पर कागज चेक करवाने का झंझट खत्म हो गया है। गाडियों में जीपीएस लगा हो तो काफी फायदा रहता है।इससे गाड़ी की स्पीड आसानी से चेक की जा सकती है और यह भी पता चल जाता है कि गाड़ा कहां पर हे। बलजीत सिंह जी बताते है कि उन्होंने अपनी लाइफ में गाडी में कभी भी ओवरलोड नही डाला हमेशा गाडी को अंडरलोड ही चलाया। उनका कहना है कि इस लाइन में अब युवा और पढे लिखे लोग आने लगे है। उन्हें जल्द सफलता मिलने लगती है क्योंकि वे आनलाइन का पूरा इस्तेमाल करते है। लेकिनि जो लोग पढे लिखे नहीं है, वे आनलाइन का इस्तेमाल नहीं कर पाते है। बलजीत सिंह जी का कहना है कि ट्रांसपोर्टर को दिल लगाकर काम करना चाहिए तरक्की अपने आप मिलेगी।
Recent Comments