फास्ट टैग का ट्रांसपोर्टस को काफी लाभ होगा : transporter-jatinder
जतेन्द्र सिंह जी पंजाब में लुधियाना के रहने वाले है। जतेन्द्र के पास दो से तीन गाडियां है मार्केट में गाडियों को लोड करवाने का काम करते है। जतेन्द्र सिंह जी ने बताया की फास्ट टैग का ट्रांसपोर्टस को काफी लाभ होने वाला है । अब टोल टैक्स के लिए नही रूकना पडेगा टोल पर, फास्ट टैग ने काम आसान कर दिया है। जतेन्द्र सिंह जी ने बताया कि गाडियों में जीपीएस के लगे होने से ट्रांसपोर्टस को काफी फायदा हाे रहा है । जीपीएस की सहायता से गाडी की लोकेशन को आसनी से चैक कर सकते है। कंपनी भी गाडियों को आसानी से माल दे देती है। जतेन्द्र सिंह जी ने मोटर वाईकल एक्ट पर अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि ये जो चलान के रेट बढे है वह एक गाडी वाले के लिए तो बहुत बडा नुकसान है। सरकार को चालान कम करना चाहिए। जतेन्द्र सिंह जी का कहना है कि ई वे बिल के आने से ट्रांसपोर्टस का काम एक नंबर मे हो गया है। इससे गाडी वाले को सेल्स टैक्स वाले बार बार गाडी को रोक कर परेशान नही कर सकते है , ई वे बिल पास मे हो तो पुलिस वाले भी परेशान नही कर सकते है। जतेन्द्र सिंह जी गाडियों में अंडरलोड को सुरक्षित मानते है । उनका कहना है कि अंडरलोड गाडी चलाने से गाडी को नुकसान नही होता है । इससे गाडी और टायर दोनों की लाइफ बढ जाती है। जतेन्द्र सिंह जी का कहना है कि इन दिनों मंदी के कारण माल कम मिल रहा है। उम्मीद है कि कुछ समय में मंदी दूर हो जाएगी। जतेन्द्र सिंह जी ने यह सुझाव दिया कि सरकार पालिसी बनाकर ओवरलोड बंद करें और आवेरलोड डालने वाले पर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए।
Recent Comments