हर बिजनेस में अप डाउन होता रहता है : transporter-ashok-kumar-rana
अशोक कुमार राणा जी पंजाब में लुधियाना के रहने वाले है। अशोक जी ने जब ट्रांसपोर्टस के काम की शुरूआत की थी तब अशोक पास एक भी गाडी नही थी । अशोक जी ने ट्रांसपोर्टस लाइन में खूब मेहनत की और अपनी मेहनत के बल पर चार गाडियां बना ली । अशोक जी का कहना है किइस लाइन में सक्सेज हेाने के लिए मेहनत करनी पड़ती है। वैसे भी कोई भी बिजनेस हो, उसमें मेहनत तो है ही। बिना मेहनत से किसी भी काम में सफलता नहीं मिलती है। उनका कहना है कि ट्रांसपोर्ट लाइन में अच्छे ड्राइवर मिल जाए तो काम बढिया चल जाता है। यही बिजनेस ड्राइवर पर पूरी तरह डिपेंड है। अगर ड्राइवर मेहनती और ईमानदार है तो काम में तरक्की तय है। उनका कहना है कि हरि बिजनेस में अप डाउन लगा रहता है। ट्रांसपोर्ट लाइन मे भी ऐसा ही है। कभी कभी काम बहुत बढिया हो जाता है। लेकिन कभी कभी डाउन भी हो जाता है। इसलिए जब काम डाउन हो तो घबराना नहीं चाहिए। उनका कहना है कि आजकर इस बिजनेस मे मंदी चल रही है। वैसे भी पूरे देश में मंदी का माहौल है। इंडस्ट्री मे काम काफी कम हो गया है, इसकी वजह से माल नहीं निकल रहा है। सरकार को इस मंदी को दूर करना चाहिए। तभी इस बिजनेस में रौनक लौेटेगी। उनका कहना है कि ट्रांसपोर्ट का काम अब आनलाइन हो गया है। सब काम आनलाइन हो रहा है। गाड़ी के लिए भाड़ा भी आनलाइन मिल जाता है। गाड़ी मे डीजल भी आनलाइन डल जाता हे। ई वे बिल के आने से ट्रांसपोर्टस का काम एक नंबर में हो गया है। अब बार्डर से बैरियर हट गए है। गाडियों में जीपीएस के लगे होने से गाडी की लोकेशन को आसनी से चैक कर सकते है।
Recent Comments