र्ई वे बिल की तरह फास्‍ट टैग भी टांसपोर्ट लाइन के लिए फायदेमंद साबित होगा : transporter-rajindar-singh

रजिन्‍द्र सिंह जी पंजाब में लुधियाना के रहने वाले है। रजिन्‍द्र जी ने एक ट्रक के साथ ट्रांसपोर्टस का काम शुरू किया था। रजिन्‍द्र जी  ने ई वे बिल को ट्रांसपोर्टस लाइन के लिए फायदे मंद बताते हुए कहा कि ई वे बिल के आने से बार्डर से बैरियर हट गए है। अब गाडी वाले को रास्‍ते में गाडी की चैकिंग के लिए बार बार परेशान नही किया जाता है। गाडी की रास्‍ते में चैकिंग अब कम होती है सेल्‍स टैक्‍स डिपाटमेंट वाले भी गाडी को नही रोकते है ई वे बिल पास मे हो तो। उन्‍होने कहा कि र्ई वे बिल की तरह फास्‍ट टैग भी टांसपोर्ट लाइन के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। सरकार ने फास्‍ट टैग  और ई वे बिल को शुरू कर अच्‍छा कदम उठाया है। रजिन्‍द्रर सिंह जी ने बताया गाडियों में जीपीएस के लगे होने से भी ट्रांसपोर्टस लाइन को काफी फायदे हो रहे है। रजिन्‍द्र सिंह जी ने  बताया कि ट्रांसपोर्टस के बिजनेस के ऑनलाइन होने से ट्रांसपोर्टस लाइन को काफी फायदा हो रहा है। गाडी को ऑनलाइन भी माल मिल जाता है और गाडी के डक्‍यूमेंट भी ऑनलाइन बनाना आसान हो जाता है। रजिन्‍द्रर जी गाडियों में बिल्‍कुल भी ओवरलोड को पसंद नही करते है। रजिन्‍रद्रर जी ने ट्रांसपोर्टस के बिजनेस में  आने वाली दिक्‍कतों के बारे बताया एक तो ड्राइवरों की सेलरी कम है ट्रांसपोर्टस लाइन में। आजकल तो ड्राइवरों की कमी भी हो गई है ट्रांसपोर्टस लाइन में। गाडी को माल नही मिलता है जिससे गाडी के खर्चे निकालने मुश्‍किल हो गए है। उन्‍होंने उम्‍मीद जताई की मंदी दूर होने पर ट्रांसपोर्ट बिजनेस फिर से चल पडे़गा और माल मिलना शुरू हो जाएगा।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *