टोल टैक्स और रोड टैक्स में से एक ही टैक्स लगना चाहिए : transporter yashpal singh
यशपाल सिंह जी पंजाब में जलांधर के रहने वाले है। वे ट्रांसपोर्टस लाइन में गाडियों को बुक करवाने और गाडियों को लोडिंग का काम करते है। इनका ट्रांसपोर्टस का काम बहुत ही बढिया चल रहा है। जब से इस काम की शुरूआत की है तब से लेकर अब तक इस लाइन में बहुत चेंज देखने को मिला है। इनका कहना है कि आज ट्रांसपोर्टस लाइन का काम ऑनलाइन हो गया है, आज के समय में सभी कागजी काम ऑनलाइन हो गए है। ट्रांसपोर्टस लाइन का काम ऑनलाइन होने से काफी फायदा हुआ है ट्रांसपोर्टस लाइन को । इनका कहना है कि अब गाडियों को भी ऑनलाइन बुक करवा सकते है । अब ऑनलाइन ही गाडी के लिए माल मिल जाता है। इनका कहना है कि ट्रांसपोर्टस के बिजनेस के ऑनलाइन होने से ट्रांसपोर्टस का काम काफी आसान हो गया है। गाडियों में जीपीएस के लगे होने से भी ट्रांसपोर्टस लाइन को काफी फायदा हुआ है, इससे गाडियों की लोकेशन को आसनी से देख सकते है। गाडी कहां पर खडी है और किस स्पीड से चल रही है यह सब आसानी से चैक कर सकते है। इनका मानना है कि ई वे बिल के आने से ट्रांसपोर्टस लाइन को कुछ खास फायदा तो नही हुआ है, ई वे बिल के आने से व्यपारियों को बहुत लाभ हुआ है । इससे बैरियर उठ गए है जिससे रास्ते में गाडी वाले को तंग नही किया जा सकता है। इससे समय भी बच रहा है। इनका कहना है कि गाडियों को अंडरलोड चलाने से गाडी को नुकसान नही होता है। गाडी की सेफटी बनी रहती है अंडरलोड गाडी चलाने से।यशपाल जी कहते है कि ट्रांसपोर्ट लाइन में खर्चे काफी बढ गए है। इसे कमाई काफी कम हो गई है। इनका सुझाव है कि इंश्योरेंस के रेट कम होने चाहिए और टोल टैक्स और रोड टैक्स में से एक ही टैक्स लगना चाहिए।
Recent Comments