डीजल के रेट बढते है तो गाडियों का भाडा भी बढना ही चाहिए : transporter-mohammad

मोहम्‍मद जी सात साल से ट्रांसपोर्ट लाइन में काम कर रहे है। मोहम्‍मद जी ने एक ट्रक के साथ ट्रांसपोर्टस लाइन की शुरूआत की थी। उन्‍होंने ट्रांसपोर्टस लाइन में कामयाबी हासिल करने के लिए खूब मेहनत की और अपने 50 ट्रक बना लिए। मोहम्‍मद जी मोबाइल का प्रयोग करते है। उनका कहना है कि मोबाइल के प्रयोग से उन्‍हे ट्रांसपोर्टस बिजनेेस में काफी हेल्‍प भी मिल जाती है। मोहम्‍मद जी अपने ट्रांसपोर्टस के बिजनेस को आगे बढाने के लिए ऑनलाइन कंपनी के साथ जुडना चाहते है जिससे उनका ट्रांसपोर्टस का काम बढिया चल सके। मोहम्‍मद जी ने बताया कि जीएसटी लगने के बाद गाडियों के इंश्‍योरेंस के रेट काफी बढे है। मोहम्‍मद जी का कहना है कि पिछले पांच सालों में ट्रांसपोर्टस लाइन में कुछ खास चेंज नही हुआ है। गाडियों के इंश्‍योरेंस और महंगाई ही बढी है। उनका कहना है कि  डीजल के रेट बढते है तो गाडियों का भाडा भी बढना ही चाहिए। वे गाडियों में ओवरलोड को पसंद नही करते है। वे गाडियों में अंडरलोड को सही मानते है। मोहम्‍मद जी का कहना है कि गाडियों को अंडरलोड चलाने से एक्‍सीडेंट का खतरा कम होता है। मोहम्‍मद जी ने ट्रांसपोर्टस बिजनेस में होने वाली दिक्‍कतों के बारे में बताया कि मार्केट में भाडे के रेट मंदे चल रहे है। जब काम की शुरूआत की थी तब तो गाडी के भाडे के रेट बढिया थे और डीजल के रेट भी कम थे। लेकिन इस समय डीजल के रेट आसमान को छू रहे है। मोहम्‍मद जी ने बताया कि इस समय थोडा बहुत भाडा तो बढा है। उनका सुझाव है कि सरकार को  कुछ ऐसा सिस्‍टम बनाना चाहिए कि जो लोग गाडियां बुक कराने पर पैसा खाते है तो खाए लेकिन  कमीशन खाने के बाद ट्रासपोर्टस को कुछ तो बचना चाहिए । सरकार को ट्रांसपोर्ट लाइन मे टैक्‍स भी कम करने चाहिए।

 

 

You may also like...