ट्रांसपोर्टर सलीम का मानना है कि रोड टैक्‍स और टोल टैक्‍स में किसी एक को खत्‍म करें सरकार

ट्रांसपोर्टर सलीम का मानना है कि रोड टैक्‍स और टोल टैक्‍स में कोई एक टैक्‍स ही होना चाहिए। इस लाइन को लेकर उन्‍होंने और क्‍या कहा, आइए जानते है।

आप कितने साल से टांसपोर्ट लाइन में है ?

बीस सालों से ट्रांसपोर्ट लाइन में है।

पहले कितने ट्क थे और आज कितने हैं ?

पहले एक ट्रक था, अब  दो ट्रक है।

आप मोबाइल, कंप्यूटर और इंटरनेट का इस्‍तेमाल करते है ?

मोबाइल का इस्‍तेमाल करता है।

क्या आप ऑनलाइन ऐसी सुविधा का उपयोग करना चाहेंगे जिसमे आप अपने खाली ट्रक के लिए माल ढूंढ पाए?

मैं ट्रक सुविधा डाट कॉम से जुडा हूं।

जीएसटी लगने के बाद ट्रासंपोर्ट लाइन में क्‍या चेंज आया है ?

जीएसटी लगने के बाद भाडा कम मिलता है। गाडियों का खर्चा ज्‍यादा है जो की आसानी से नही निकल पाता है।

डीजल के रेट बढने पर क्‍या भाडा भी बढना चाहिए ?

डीजल का रेट बढता है तो भाडा भी बढना ही चाहिए।

ओवरलोडिड पर रोक को क्या आप सही मानते है ?

अंडर लोड सही है । गाडियों के ओवर लोड के मैं बिल्‍कुल खिलाफ है।

टासंपोर्ट बिजनेस में क्‍या दिक्‍कते आ रही हैं ?

ट्रांसपोर्ट लाइन में सबसे ज्‍यादा दिक्‍कत  टोल टैक्‍स की है।

सरकार से आप क्या चाहते हैं ?

सरकार रोड टैक्‍स या टोल टैक्‍स में से एक टैक्‍स को माफ करे।

You may also like...