चालान के रेट बहुत ज्‍यादा बढाए है : transporter-ravinder-singh

रविन्‍द्र सिंह जी पंजाब के लुधियाना के रहने वाले है। वह मार्केट से गाडियां लेकर गाडियों को बुक करने का काम करते है। रविन्‍द्र जी ने बताया कि फास्‍ट टैग का ट्रांसपोर्टस लाइन में आने से काफी फायदा हुआ है ट्रांसपोर्टस लाइन को।  फास्‍ट टैग के शुरू होने से अब गाडियों को टोल पर रूकने की जरूरत नही पडती है। गाडी सीधा टोल प्‍लाजा से निकल जाती है। अब ड्राइवर लोगो को टोल के भुगतान के लिए कैश नही देना पडता है। इससे गाडी वालो को काफी फायदा हुआ है। ई वे बिल से भी ट्रांसपोर्टस लाइन को काफी फायदा हुआ है। दो नंबर का काम करने वालो के लिए तो मुसीबत है ई वे बिल और एक नंबर का काम करने वालों के लिए बढिया है ई वे बिल। अब बार्डर पर गाडियों को सीधा जाने दिया जाता है। रविन्‍द्र सिंह जी ने बताया कि वह गाडियों को हमेशा अंडरलोड रखते है अंडरलोड गाडी चलाने से स्‍वयं को सुरक्षित रखा जा सकता है और गाडी में रखा हुआ माल भी सुरक्षित रहता है।  रविन्‍द्र सिंह जी ने बताया कि ट्रांसपोर्टस के बिजनेस में सबसे बडी दिक्‍कत इस बात को लेकर आ रही है कि इस समय मार्केट काफी डाऊन चल रही है । इंडस्‍टी के बंद होने से काम मंदे में जा रहा है ट्रांसपोर्टस का और गाडियों को कई कई दिनों तक माल ही नही मिल रहा है।  रविन्‍द्र सिंह जी ने बताया कि सरकार ने मोटर व्‍हीकल एक्‍ट को चालू कर अच्‍छा नही किया क्‍योंकि ट्रांसपोर्टस को पहले ही काम नही मिल रहा है ट्रांसपोर्टस तो पहले ही परेशान है मार्केट में मंदी की वजह से ऊपर से चालान के रेट को तीन गुना बढा कर काम को ओर कम करने का काम कर रहा है। सरकार को गाडियों के चालान काटने चाहिए लेकिन इतना भी हेवी चालान नही लेना चाहिए कि खर्चा निकालना मुश्‍किल हो जाए गाडी वाले के लिए। उनका कहना है कि मार्केट पर डिपेंड है ट्रांसपोर्टस का बिजनेस इस लिए मार्केट में काम बढना चाहिए तो ट्रांसपोर्टस का काम खुद चलाने लग जाऐगा।

 

 

 

 

You may also like...