फास्‍ट टैग में आ रही है दिक्‍कत : transporter-ram-mehar-sharma

राम मेहर शर्मा जी पंजाब में लुधियाना के रहने वाले है। राम मेहर शर्मा जी ने बताया कि एक ट्रक के साथ ट्रांसपोर्टस के बिजनेस की शुरूआत की थी। राम मेहर जी ने बताया कि उन्‍होंने ट्रांसपोर्टस लाइन में काम जाबी हासिल करने के लिए खूब मेहनत की। राम मेहर जी ने दिन रात मेहनत करके अपना खुद का ट्रांसपोर्टस का बिजनेस खडा किया उन्‍होंने बताया कि उन्‍होंने धीरे धीरे पैसे जोड कर गाडियां खरीदनी शुरू कर दी। ट्रांसपोर्टस लाइन में कडी मेहनत करके राम मेहर जी ने एक ट्रक से 48 ट्रक बनाए जो कि उनकी मेहनत का ही नतीजा है। राम मेहर जी ने बताया कि उनका ट्रांसपोर्टस का बिजनेस बहुत ही बढिया चल रहा है। राम मेहर जी ने बताया कि ई वे बिल के आने से उन्‍हे ट्रांसपोर्टस लाइन में काफी हेल्‍प मिली है। ई वे बिल के आने से बार्डर से बैरियर हटने से ट्रांसपोर्टस का काम आसान हुआ है। अब बार्डर पर गाडियों के पेपर चैक करने के लिए तीन से चार दिन तक गाडियों को खडा नही रखते है जिससें कि ट्रांसपोर्टस का काफी समय बच जाता है। राम मेहर ने बताया कि गाडियों को अंडरलोड चलाना पसंद करते है अंडरलोड गाडी को चलाने से गाडी का फायदा होता है। गाडी के ट्रायर सुरक्षित रहते है। गाडी को ओवरलोड भर कर चलाने से गाडी को काफी नुकसान झेलना पडता है। राम मेहर जी ने बताया कि फास्‍ट टैग के आने से ट्रांसपोर्टस का काफी वेस्‍ट हो जाता है। फास्‍ट टैग की पंचिंग मशीन स्‍केन नही कर पाती है कई बार ऐसा होता है मशीन पंच नही कर पाती है ओर आगे जाकर फास्‍ट टैग की मदद से टोल का भु्गतान हो  जाता है। दो बार टोल वसूल किया जाता है एक तो फास्‍ट टैग की पंचिंग मशीन से ओर दूसरा कैश भी ले लेते है इस तरह कि दिक्‍कत का सामना करना पडता है। राम मेहर जी ने बताया कि नए मोटर व्‍हीकल एक्‍ट के चालू होने से ट्रांसपोर्टस लाइन को काफी फायदा होता है। लोग हेवी चालान के डर से गाडी के डक्‍यूमेंट पूरे रखेगे ओर याता यात नियमों को पालन करेगे। राम मेहर का सुझाव है कि मार्केट में काम बढे ओर भाडे के रेट बढना चाहिए।

 

 

 

 

You may also like...