फास्ट टैग के चालू होने से टोल सिस्टम बढिया हो गया है : transporter-ishvar-singh
ईश्वर सिंह जी हरियाणा के रहने वाले है। उन्होंने दो गाडियों के साथ ट्रांसपोर्टस के बिजनेस की शुरूआत की थी। उनका बिजनेस बढिया चल रहा है। ईश्वर जी ने ट्रांसपोर्टस लाइन 25 ट्रक बनाए जो कि उनकी मेहनत का ही नतीजा है। ईश्वर सिंह जी ने बताया कि ट्रांसपोर्टस लाइन में फास्ट टैग के चालू होने से ट्रांसपोर्टस लाइन को काफी फायदा हुआ है। फास्ट टैग के चालू होने से टोल सिस्टम बढिया हो गया है। अब ड्राइवर लोगो को टोल के भुगतान के अलग से पैसे नही देने पडते है। फास्ट टैग के लगने से गाडी आसानी से टोल बैरियर से निकल जाती है टोल का भुगतान करने के लिए लाइनों में भी खडे नही रहना पडता है। ईश्वर सिंह जी ने बताया कि गाडियों में जीपीएस के लगे होने से काफी फायदा होता है। गाडी के चोरी होने का खतरा कम रहता है। ईश्वर सिंह जी ने बताया कि ई वे बिल के आने से दो नंबर का काम बंद हो गया है। जिन लोगो का काम एक नंबर में है उन्हे ई वे बिल के आने से कोई परेशानी नही है। दो नंबर का काम करने वालों के लिए परेशानी का काम करता है ई वे बिल। ईश्वर सिंह जी ने बताया कि गाडियों को हमेशा ही अंडरलोड चलाना चाहिए। अंडरलोड गाडी चलाने से स्वंय को भी सुरक्षित रखा जा सकता है और माल को भी सुरक्षित रखा जा सकता है। गाडी को किसी भी तरह से कोई परेशानी नही होती अंडरलोड गाडी चलाने से। गाडी को ओवरलोड चलाने से गाडी के टायर फटने का भय रहता है। ईश्वर सिंह जी ने बताया कि उन्हे ट्रांसपोर्टस लाइन में किसी भी तरह से कोई दिक्कत नही आ रही है। काम बढिया चल रहा है। ईश्वर सिंह जी ने बताया कि नए मोटर व्हीकल एक्ट के पास होने से गाडियों के जो चालान के रेट बढा दिए है उससे गाडी वाले को कई बार पुलिस वाले वे वजह से ही परेशान करते है। अंडरलोड गाडी होने पर भी ओवर गाडी का चालान काट देते है। ईश्वर सिंह जी ने सुझाव दिया कि चालान के रेट कम होने चाहिए।
Recent Comments