चालान के रेट कम होने चाहिए : transporter-aman-singh
अमन सैनी जी पंजाब में लुधियाना के रहने वाले है। अमन सैनी ने बताया कि ट्रांसपोर्टस लाइन के साथ जुडे हुए है। अमन सैनी के पास दो ट्रक है , बाकी मार्केट से गाडियों को लेकर गाडियों को बुक करने का काम करते है। गाडियों को माल बुक करके देते है। अमन सैनी ने बताया कि उनका काम बहुत ही बढिया चल रहा है। अमन सैनी ने बताया कि आजकल ट्रांसपोर्टस लाइन में गाडी को ऑनलाइन माल मिल जाता है। अमन सैनी जी ने बताया कि गाडियों को अंडरलोड चलाना सही रहता है गाडी को अंडरलोड चलाने से गाडी को नुकसान नही होता है। गाडी के टायर भी सुरक्षित रहते है। अमन सैनी ने बताया कि गाडियों में जीपीएस के लगे होने से काफी फायदा होता है गाडी की लोकेशन को देखना आसान रहता है। जीपीएस की सहायता से गाडी पर पूरी नजर रखी जा सकती है। अमन सैनी ने बताया कि ई वे बिल का ट्रांसपोर्टस लाइन में आने से काफी फायदा हुआ है गाडी को आसानी से बार्डर से निकलने दिया जाता है। ई वे बिल पास मे होने से सेल्स टैक्स डिपाटमेंट वाले लोग परेशान नही करते है। अमन सैनी ने बताया कि गाडी को हमेशा अंडरलोड ही चलाना पसंद करते है। अंडरलोड गाडी चालाने से गाडी की सेफटी बनी रहती है। गाडी के ट्रायर भी सुरक्षित रहते है। अमन सैनी ने बताया कि ट्रांसपोर्टस लाइन में सबसे बडी दिक्कत तो इस बात को लेकर आ रही है कि गाडी को असानी से माल नही मिल पाता है। मार्केट में माल की कमी हो गई है फैक्टरियों के बंद होने से ट्रांसपोर्टस का बिजनेस काफी मंदा हो गया है। ट्रांसपोर्टस लाइन में इस समय सबसे बडी दिक्कत तो ड्राइवरों की कमी के कारण भी आ रही है। अमन सैनी ने सुझाव दिया कि चालान के रेट कम होने चाहिए।
Recent Comments