अंडरलोड से गाडी smooth चलती है : transporter-rajeev

राजीव जी पंजाब में बठिंडा के रहने वाले है। राजीव जी के पास 10 गाडियां है। राजीव जी ने बताया कि उन्‍हे ट्रांसपोर्टस लाइन में काफी लंबा अनुभव है। अपने अनुभव के बल पर काम को आगे बढाया। भगवान की कृपा से काम बढिया चल रहा है। खाली गाडियों को माल बुक करके देने का काम करते है। राजीव जी ने बताया कि सरकार ने मोटर व्‍हीकल एक्‍ट को शुरू कर ट्रांसपोर्टस लाइन के लिए बहुत ही अच्‍छा काम किया है। सरकार ने सडक दुर्घटना पर काबू पाने के लिए चालान के हेवी रेट तय किए है। चालान के इतने हेवी रेट से लोग यातायात नियमों को अच्‍ छे से पालन करेंगे। ट्रांसपोर्टस लाइन में काम करने वालों को यह फायदा होगा की दुर्घटना के केस कम होगे। ट्रांसपोर्टस लाइन में सुधार देखने को मिलेगे। पब्लिक सुधार के लिए यह अच्‍छा कदम उठाया है। राजीव जी ने बताया कि फास्‍ट टैग ट्रांसपोर्टस लाइन के लिए बहुत फायदेमंद है। फास्‍ट टैग से ट्रांसपोर्टस का काफी समय बच जाएगा । राजीव जी ने बातया कि ट्रांसपाेर्टस के बिजनेस के ऑनलाइन होने से ट्रांसपोर्टस लाइन को काफी फायदा हो रहा है। अब अनालाइन गाडी को माल मिल रहा है। ऑनलाइन ही गाडी के भाडे के रेट तय किए जा सकते है अगर सही लगे  भाडे के रेट तो गाडी को बुक कर सकते है। राजीव जी ने जीपीएस के बारे में बताते हुए कहा कि जिस पार्टी की ज्‍यादा गाडियां है उनके लिए तो जीपीएस बहुत फायदे मंद है। पार्टी अपनी गाडी की लोकेशन को जीपीएस की सहायता से देख सकता है। जीपीएस की सहायता से गाडी की लोकेशन को देखकर गाडी का पता लगाया जा सकता है। राजीव जी ने बताया कि गाडियों में अंडरलोड ही डालते है । इनका कहना है कि अंडरलोड गाडी चलाने से गाडी समूथ चलती है। राजीव जी ने बताया कि ट्रांसपोर्टस के बिजनेस में थोडी बहुत पॉब्‍लम तो आती रहती है। काम करते करते धीरे धीरे काम मे होने वाली पॉब्‍लम को सोलव करना भी आ जाता है।

 

You may also like...