फैक्टरियों वाले ज्यादा लोड डालने के लिए प्रेशर डालते है : transporter-pankaj
पंकज यादव जी यूपी के रहने वाले है। पंकज जी कंपनी की गाडियों को लेकर उसकी सर्विस देने का काम करते है। पंकज यादव ने बताया कि ई वे बिल के आने से ट्रांसपोर्टस लाइन और व्यापारी लोगो को काफी फायदा हुआ है। ई वे बिल से काम एक नंबर में हो गया है।अब गाडी का माल पकडे जाने का डर नही रहता है। बार्डर से बैरियर समाप्त कर दिए है जिससे बार्डर पर अब गाडियों की चैकिंग नही होती है। पंकज यादव जी नए मोटर व्हीकल एक्ट के लगने से काफी प्रसंद है। मोटर व्हीकल एक्ट सडक दुर्घटनाओं पर काबू पाने के लिए चलाया गया है। ट्रांसपोर्टस के काम में आए दिन दुर्घना होती रहती है जो कि ड्राइवरों की लापरवाही की वजह से होती है। सरकार ने हेवी चालान के रेट निश्चत कर अच्छा कदम उठाया है। चालान के हेवी रेट सरकार ने सडक दुर्घना और यातायात नियमों के प्रति सख्ताई बरती है। जो कि ट्रांसपोर्टस का काम करने वालों के लिए काफी फायदेमंद है। पंकज यादव जी ने फास्टैग पर अपने विचार रखे। फास्ट टैग को शुरू कर सरकार ने अच्छा कदम उठाया है। फास्ट टैग के आने से ट्रांसपोर्टस लाइन में लंबी लाइनों में लगने से छुटकारा मिल जाता है। पंकज यादव जी ने गाडियों में जीपीएस लगवा रखा है। जीपीएस के लगे होने से गाडी के बारे में पूरी जानीकारी मिलती रहती है। जीपीएस की सहायता से गाडी पर नजर रख सकते है। पंकज यादव का कहना है कि इस बिजनेस मे सबसे बडी दिक्कत यह आ रही है कि भाडे के रेट कम है। जबसे जीएसटी लगी है, तब से काम मंदा ही हो गया है। पंकज यादव ने बताया कि अंडरलोड ही गाडी चलनी चाहिए , लेकिन कई बार फैक्टरियों वाले ज्यादा लोड डालने के लिए प्रेशर डालते है। इस कारण गाड़ी वाले को मजबूरी मेंं ओवरलोड डालना पड़ता है। उनका कहना है कि जो व्यापारी गाड़ी में ओवरलोड करवाते है, उन पर भी जुर्माना लगना चाहिए। पंकज यादव का सुझाव है मार्केट में काम बढना चाहिए। रिेटेल के काम पर सरकार ध्यान ही नही देती है। रिटेल के बिजनेस से ट्रांसपोर्टस लाइन को फायदा होता है।
Recent Comments