फास्‍ट टैग ट्रांसपोर्टस बिजनेस के लिए काफी फायदेमंद है : transporter-harpal-singh

हरपाल सिंह जी पंजाब के लुधियाना के रहने वाले है। हरपाल सिंह के पास 15 ट्रक है, बाकी अटैच 40 गाडियां है। उनका कहना है कि अपना गाडियों की बुकिंग का काम है। काम बढिया चल रहा है। हरपाल सिंह जी ने बताया कि उन्‍होंने इस लाइन में सफल होने के लिए काफी प्रयास किए। कडी मेहनत की और धीरे धीरे करके अपनी गाडियां लेनी शुरू कर दी। भगवान के आशीर्वाद से ट्रासंपोर्टस लाइन में सफलता मिलनी शुरू हुई आज काम बढिया चल रहा है। हरपाल सिंह जी ने नए मोटर व्‍हीकल एक्‍ट पर अपने विचार रखते हुए कहा कि नए मोटर व्‍हीकल एक्‍ट में संशोधन करके एक नया कदम उठाया है। यातायात नियमों व सडक सुरक्षा को लेकर सरकार ने नए मोटर व्‍हीकल एक्‍ट पास किया है। इससे सड़कों पर एक्‍सीडेंट कम होंगे क्‍योंकि ज्‍यादा चालान के डर से लोग यातयात नियमों का पालन करेंगे। हरपाल सिंह जी ने बताया जीपीएस का गाडियों में लगे होने से काफी फायदे है आज कल तो कंपनी वाले बिना जीपीएस लगी गाडियों को माल नही देती है। जीपीएस से गाडी पर अच्‍छे से नजर रख सकते है। गाडी की लोकेशन को आसनी से जीपीएस की सहायता से देखा जा सकता है। उनका कहना है कि ई वे बिल के आने से ट्रांसपोर्टस लाइन में काफी बदलाव देखने को मिले है। ट्रांसपोर्टस लाइन में ई वे बिल के आने से काफी फायदा है। गाडी को जगह जगह पर रूकना नही पडता है। ई वे बिल का पास में होने से पुलिस वाले और सेल्‍स टैक्‍स डिपाटमेंट वाले गाडी वाले को परेशान नही कर सकते है, अब गाडी वाले के पास अपना पक्‍का बिल होता है, पहले बहुत दिक्‍कत आती थी। हरपाल सिंह ने बताया कि फास्‍ट टैग को शुरू कर सरकार ने अच्‍छा कदम उठाया है। ई वे बिल की तरह फास्‍ट टैग भी ट्रांसपोर्टस बिजनेस के लिए काफी फायदेमंद है। फास्‍ट टैग से टोल बैरियर पर लगने वाली लंबी लाइनों से छुटकारा मिल जाता है।  हरपाल सिंह जी का सुझाव है कि गाडी के यदि खर्चे ज्‍यादा है तो इंनकम बढनी चाहिए गाडी की तभी फायदा होगा ट्रांसपोर्टस को।

 

 

 

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *