फास्ट टैग से ट्रांसपोर्टस को बहुत फायदा है: transporter-manoj-kuma
मनोज कुमार जी पंजाब में लुधियाना के रहने वाले है। मनोज कुमार जी ट्रांसपोर्टस के काम से जुडे है। वे ट्रांसपोर्टस लाइन में अटैच गाडियों को बुक करने का काम करते है। मनोज जी ने बताया कि ट्रांसपोर्टस का काम बढिया चल रहा है। ट्रांसपोर्टस के काम में कोई दिक्कत नही आ रही है। मनोज जी ने बताया कि आज के समय में ट्रांसपोर्टस लाइन में काफी चेंज देखने को मिला है। अब के समय में पहले के मुकाबले काफी चेंज आया है। आज के समय में हर काम ऑनलाइन हो रहा है जो कि ट्रांसपोर्टस के काम में काफी मददगार सिद्ध हो रहा है। ऑनलाइन सिस्टम के आने से पहले ट्रांसपोर्टस लाइन में जो परेशानियां थी वह अब खत्म हो चुकी है। मनोज जी ने बताया कि ट्रांसपोर्टस के बिजनेस के ऑनलाइन होने से रास्ते में आने वाली परेशानियां हुई है। पेमेंट के ऑनलाइन मिलने से काम बढिया चलता है। मनोज कुमार जी ने मोटर व्हीकल एक्ट पर विचार व्यक्त करते हुए बताया कि सरकार जो कर रही वही बिल्कुल स्टीक और स्टीस्फाइड है । सरकार का यह फैसला बिल्कुल सही है। मनोज जी ने बताया कि फास्ट टैग के चालू होने से ट्रांसपोर्टस को बहुत फायदा होने वाला है। गाडी का समय बच जाऐगा। गाडी माल लेकर जाती है तो गाडी को टोल की लम्बी लाइनों में खडा नही रहना पडेगा। सरकार का फास्ट टैग को शुरू करने का निर्णय ट्रांसपोर्टस के व्यपारियों के लिए काफी लाभकारी सिद्ध हो रहा है। जिस तरह से ई वे बिल के आने से फायदा हुआ है उसी तरह से ट्रांसपोर्टस लाइन को फास्ट टैगा का बहुत फायदा हो रहा है। मनोज जी ने ई वे बिल के बारे में विचार प्रकट करते हुए कहा कि ई वे बिल के आने से बार्डर पर जो पर्ची सिस्टम था वह अब खत्म हुआ है। पर्ची सिस्टम के हटने से ट्रांसपोर्टस को काफी फायदा हुआ है। मनोज जी ने बताया कि गाडियों में जीपीएस का भी काफी फायदा हुआ है। जीपीएस की सहायता से हम गाडी पर नजर रख सकते है। गाडी किस स्पीड में चल रही है और कहां पर खडी है जीपीएस की सहायता से गाडी को देखना आसान रहता है। मनोज जी गाडियों में अंडरलोड को ही डालते है अंडरलोड गाडी चलाने से गाडी अपनी लाइफ से ज्यदा चलती है।
Recent Comments