ट्रांसपोर्टस के लिए नई नई तकनीको का प्रयोग करे सरकार : Transporter-Mahender

महेन्‍द्र जी 20 सालों से ट्रांसपोर्ट लाइन में काम कर रहे है। मेहन्‍द्र जी ने बताया कि वह ट्रांसपोर्टस लाइन में contractor का काम करते है।  महेन्‍द्र सिंह जी ने बताया कि गाडियों मे फास्‍ट टैग के लगे होने से ट्रांसपोर्टस लाइन को काफी फायदा होता है। फास्‍ट टैग की सहायता से गाडी बिना टोल बैरियर पर रूके सीधा टोल बैरियर से निकल जाती है जिससे समय की बचत होती है। मेहन्‍द्र सिंह जी ने बताया कि ई वे बिल के आने से ट्रांसपोर्टस लाइन को काफी फायदा होता है। बार्डर से बैरियर के हटने से अब बार्डर पर गाडियों की चैकिंग नही होती है अब गाडी बार्डर से आसानी से निकल जाती है। अब गाडियों को बार्डर पर चैकिंग करवाने के लिए लंबी लाइनों में नही लगना पडता है। ई वे बिल के आने से ट्रांसपोर्टस का काम एक नंबर में हो गया है। महेन्‍द्र जी ने बताया कि पिछले पांच सालों में ट्रांसपोर्टस लाइन में काफी चेंज देखने को मिला है आज के समय में ट्रांसपोर्टस क हर काम ऑनलाइन हो गया है। ऑनलाइन सिस्‍टम के आने से ट्रांसपोर्टस का काम काफी आसान हो गया है। महेन्‍द्र जी ने बताया कि यादि डीजल के रेट बढते है तो भाडे के रेट भी बढने चाहिए। महेन्‍द्र जी ने बताया कि गाडियों में ओवरलोड नही डालना चाहिए। ओवरलोड डालने से गाडी की माइलेज कम हो जाती है। अंडरलोड गाडी चलाने से गाडी को भी नुकसान नही होता है गाडी के टायर भी सुरक्षित रहते है। महेन्‍द्र जी ने बताया कि उन्‍हे ट्रांसपोर्टस लाइन में किसी भी तरह की कोई परेशानी नही आ रही है काम बढिया चल रहा है।  वे सरकार से चाहते है कि ट्रांसपोर्टस के लिए नई नई तकनीको का प्रयोग करे , इससे काम बढिया चलेगा। सरकार टैक्‍स में भी थोड़ी छूट और इ्रश्‍योरेंस के रेट कम करें|

You may also like...