चालान बढने से सुधरेगी पब्लिक पर कम होना चाहिए चालान : transporter-kuldeep-singh

कुलबीर सिंह जी पंजाब में लुधियाना के रहने वाले है। कुलदीप जी के पास  25 गाडिया अपनी है। कुलबीर सिंह जी ने  मोटर व्‍हीकल एक्‍ट के ऊपर अपने विचार रखते हुए कहा कि जो चालान के रेट बढे है वह पब्लिक को सुधारने के लिए तो बहुत बढिया है , लेकिन ये बहुत  ज्‍यादा है। चालान बढने से लोग सावधानी से गाडी को चलाएगे जिससे धीरे धीरे देश में सुधार होगा और दुर्घटना भी कम होगी। कुलबीर जी कहते है कि ट्रांसपोर्टस के बिजनेस के ऑनलाइन होने से ट्रांसपोर्टस लाइन को काफी फायदा हुआ है अब गाडी की ऑनलाइन पेमेंट हो जाती है गाडी के कागज भी ऑनलाइन बन जाते है। ऑनलाइन कागज बनने से ट्रांसपोर्ट का काम काफी आसन हुआ है समय की भी बचत होती है ऑनलाइन काम होने से। कुलबीर सिंह जी ने बताया कि गाडियों में जीपीएस के लगे होने से काफी फायदे होते है गाडी की लोकेशन को आसानी से देख सकते है। आज कल कंपनी भी बिना जीपीएस लगी गाडियों को माल नही देती है जीपीएस का आज के समय में गाडी मे लगे होने से काफी फायदा होता है। कुलबीर सिंह जी ने बताया कि ई वे बिल का ट्रांसपोर्टस लाइन में बहुत ही बढिया असर देखने को मिला है बार्डर से बैरियर के उठने से गाडी समय से माल पहुंचाकर वापिस आ जाती है। ई वे बिल के पास होने से गाडी सीधा माल पहुंचाकर जल्‍दी वापिस आ जाती है जिससे समय की काफी  बचत होती है। ई वे बिल के आने से काम एक नंबर में हो गया है। दो नंबर का काम कम हो गया है। कुलबीर सिंह जी गाडियों को अंडरलोड चलाना ही पसंद करते है । अंडरलोड गाडी चलाने से गाडी में रखा हुआ माल और ड्राइवर की जान सेफ रहती है। कुलबीर सिंह जी ने बताया कि ट्रांसपोर्टस बिजनेस में दिक्‍कत या परेशानी तो आती ही रहती है। दिक्‍कत परेशानी के साथ काम भी चलता रहता है ,कोई भी काम हो उसमे थोडी बहुत दिक्‍कत तो आती रहती है।

You may also like...