चालान के रेट बढने से सुधार होगा : transporter-karnail-singh
करनेल सिंह जी पंजाब में लुधियाना के रहने वाले है। करनेल सिंह जी ने बताया कि इस समय ट्रांसपोर्टस का काम करने के लिए 126 गाडियां है। करनेल सिंह जी ने बताया कि बलवीर जी का काम था। अब उनका देहांत हो गया है। हम उनके मुंशी है। उनके साथ मिलकर उनके काम का हिसाब किताब रखते थे। मुंशी जी ने बताया कि बलवीर सिंह जी ने ट्रांसपोर्टस लाइन में खूब नाम कमाया। ट्रांसपोर्टस लाइन में बलवीर जी को काफी लंबा अनुभव है। बलवीर जी ट्रांसपोर्टस लाइन में एक सफल ट्रांसपोर्टस थे। करनेल सिंह जी ने मोटर व्हीकल एक्ट पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि चालान के रेट बढने से सुधार होगा। लेकिन चालान के रेट काफी ज्यादा है, इसे कम किया जाना चाहिए। करनेल सिंह जी ने फास्ट टैग को ट्रांसपोर्टस लाइन के लिए फायदेमंद बताया। उन्न्होंने कहा कि फास्ट टैग को शुरू करके सरकार ने काफी अच्छा कदम उठाया है। फास्ट टैग से टोल पर लगने वाली लंबी लाइनों से छुटकारा मिल जाऐगा। करनेल सिंह जी ने बताया कि उन्होंने अपनी गाडियों में जीपीएस लगवाया हुआ है जो कि उनके काम में काफी फायदेमंद है। जीपीएस की सहायता से अपनी गाडी को आसानी से देख सकते है कि गाडी कहां पर माल लेकर पहुंच गई है। कई बार ड्राइवर लोगो को फोन करते है वो गाडी चला रहे होते है तो फोन उठा नही पाते तो हम जीपीएस की सहायता से गाडी को चैक करके देख लेते है। जीपीएस की सहायता से हर समय अपनी गाडी का पता रहता है कि गाडी कहां पर खडी है। करनेल सिंह जी ने बताया कि ई वे बिल के आने से ट्रांसपोट्रस का काम एक नंबर मे हो गया है अब उन्हे किसी तरह की कोई परेशानी नही रहती है। करनेल सिंह जी अपनी गाडियों में अंडरलोड ही डालते है उनका कहना है कि अंडरलोड डालने से पुलिस वाले भी परेशान नही करते है। उनका सुझाव है कि गाडी के इंश्योरेंस के रेट और टैक्स कम होने चाहिए।
Recent Comments