लंबी लाइनों में लगने का झंझट खत्म हुआ है फास्ट टैग के आने से: transporter-kalishnath
कैलाश नाथ जी बिहार के रहने वाले है। कैलाश नाथ जी ट्रांसपोर्टस लाइन में गाडियों को बुक करने का काम करते है। कैलाश नाथ जी ने बताया कि ट्रांसपोट्रस लाइन का बिजनेस को काफी बढिया चल रहा है। उनका मानना हैकि गाडियों में जीपीएस के लगे होने से ट्रांसपोट्रस लाइन को काफी फायदा हो रहा है। जीपीएस की सहायाता के से गाडी के बारे में पूरी जानकारी मिलती रहती है। जब गाडी का मालिक गाडी में माल को लोड करवा कर पार्टी के पास भेजता है तो उसे अपनी गाडी की जानकारी जीपीएस की सहायता से मिलती रहती है। गाडी की लोकेशन का पता लगा कर गाडी का मालिक पार्टी को माल पहुंचने की खबर दे सकता है। कैलाश नाथ जी ने बताया कि फास्ट टैग के आने से ट्रांसपोर्टस लाइन में काफी चेंज देखने को मिल रहा है। फास्ट टैग की मदद से गाडी को अब टोल के भुगतान के लिए टोल बैरियर पर गाडी को खडे करे भुगतान नही करना पडता है। अब फास्ट टैग से गाडी सीधा टोल बैरियर से निकल जाती है। लंबी लाइनों में लगने का झंझट खत्म हुआ है फास्ट टैग के आने से। कैलाश जी का कहना है कि मोटर व्हीकल एक्ट को चालू कर सरकार ने देश की सुरक्षा के लिए बहुत बडा कदम उठाया है। पब्लिक सुधार के लिए यह बहुत बडा कदम है। लेकिन चालान के इतने ज्यादा रेट बढने से देश में कॅरप्शन बढ रहा है। सरकार को इतने हेवी चलान के रेट पर रोक लगानी चाहिए ताकि देश ने करप्शन न बढ सके। उनका मानना है कि ई वे बिल की तरह नए मोटर व्हीकल एक्ट से ट्रांसपोर्टस लाइन को काफी फायदा होगा। कैलाश ने बताया कि ट्रांसपोट्रस के बिजनेस के ऑनलाइन होने से ट्रांसपोर्टस लाइन मे काफी सुधार हो रहे है। ट्रांसपोर्टस बिजनेस के ऑनलाइन होने से गाडी को माल मिलने मे आसानी हुई। गाडी के पेपर वर्क से ट्रांसपोट्रस लाइन का काम आसान हुआ है। ई वे बिल का ट्रांसपोट्रस लाइन मे आने से ट्रांसपोर्टस लाइन में काफी सुधार देखने को मिले है। पहले गाडी माल जल्दी नही पहुंचाती थी। काफी समय लग जाता था गाडी को माल पहुंचाने में। अब गाडी जल्दी माल पहुंचाकर वापिस आ जी है। अब बार्डर से बैरियर के हटने से भी काफी फायदा हुआ है। पहले गाडी को रोक कर चैक किया जाता था जिसमें काफी समय खराब हो जाता था। अब बार्डर पर गाडियों को रोका नही जाता है। ई वे बिल पास होने पर गाडी को सीधा जाने दिया जाता है ।
Recent Comments