फास्‍ट टैग को चालू कर सरकार ने अच्‍छा कदम उठाया है : transporter-inderjeet-singh

इंदरजीत सिंह जी पंजाब के लुधियाना के रहने वाले है।  वे गाडियों को माल बुक करवाने का काम करते है। इंदरजीत सिंह जी ने बताया कि गाडियों को लोकल ही काम बुक करके देते है। काम  बहुत बढिया चल रहा है। इंदरजीत सिंह जी ने बताया कि गाडियों में जीपीएस के लगे होने से गाडी वाले को काफी फायदा होता है। जीपीएस की सहायाता से गाडी का मालिक गाडी पर गाडी व ड्राइवर पर पूरी नजर रख सकता है। जीपीएस की सहायाता से गाडी की लोकेशन को देखना आसान होता है। लोकेशन से पता लगाया जा सकता है कि गाडी कहां पर खडी है। किस स्‍पीड से चल रही है। कई बार ड्राइवर लोग गाडी को काफी स्‍पीड से चलाते है। स्‍पीड से गाडी चलाने से गाडी दुर्घटना ग्रस्‍त हो जाती है। जीपीएस की सहायता से गाडी पर पूरी नजर रखी जा सकती है। इंदरजीत सिंह जी ने बताया कि ट्रांसपोर्टस  लाइन में नई नई तकनीकों के प्रयोग से ट्रांसपोर्टस के काम में भी बदलाव देखने को मिलते है। फास्‍ट टैग के आने से ट्रांसपोर्टस को काफी फायदा हुआ है। फास्‍ट टैग को चालू कर सरकार ने अच्‍छा कदम उठाया है। फास्‍ट टैग के शुरू होने से टोल बैरियर पर लगने वाली लंबी लाइनों से छुटकारा मिल जाता है। फास्‍ट टैग से गाडी आसानी से टोल बैरियर से निकल जाती है। इंदरजीत सिंह जी ने बताया कि मोटर व्‍हीकल एक्‍ट के चालू होने से ट्रांसपोर्टस लाइन पर अच्‍छा प्रभाव नही पड रहा है। गाडी के खर्चे पहले ही निकालने मुश्‍किल है। अब सरकार ने मोटर व्‍हीकल एक्‍ट को शुरू कर चालान के रेट बढा दिए है। जो ट्रांसपोर्टस के काम के लिए फायदेमंद नही है। एक ट्रांसपोर्टस कहां कहां से गाडी के इतने खर्चे निकालेगा। ई वे बिल की तरह फास्‍ट टैग भी ट्रांसपोर्टस लाइन के लिए काफी फायदेमंद है। ई वे बिल के आने से ट्रांसपोट्रस लाइन में काफी बदलाव देखने को मिले है। काम एक नंबर मे हुआ है। गाडी माल पहुंचाकर जल्‍दी वापिस आ जाती है। बार्डर से बैरियर उठ गए है। बैरियर के हटने से रास्‍ते में गाडी की चैकिंग बार बार नही होती है। इंदरजीत सिंह जी गाडियों को अंडरलोड चलाते है।

 

You may also like...