मोटर व्हीकल एक्ट में अमेंडमेंट कर सरकार ने अच्छा कदम उठाया है : transporter-gurdev-singh
गुरदेव सिंह जी पंजाब के जलांधर के रहने वाले है। गुरदेव जी ट्रांसपोर्टस लाइन में काम करते है। एक ही गाडी से ट्रांसपोर्टस के बिजनेस की शुरूआत की थी। काम बढिया चल रहा है। गुरदेव सिंह जी ने बताया कि आज कल इंडियां डिजिटल बनता जा रहा है। आज के समय में ट्रांसपोर्टस का काम भी डिजिटल तरीके से होने लगा है। सरकार ने ट्रांसपोर्टस बिजनेस के लिए भी नई नई तकनीकों का प्रयोग कर ट्रांसपोर्टस के काम को आसान बना दिया है। पहले गाडी को बुक करवाने के लिए भटकना पडता था। अब ऑनलाइन ही कंपनियों से गाडी को माल के लिए बुक कर सकते है। ट्रांसपोर्टस के लिए अपने शहर से दूसरे शहरों में जाना पडता है। दूसरे शहरों में काम करके पेमेंट लेने जाना पडता था। लेकिन डिजिटल युग के बनने से ट्रांसपोर्टस को पेमेंट दूसरे शहरों से कोलेक्ट करने के लिए स्पेशल शहर में नही जाना पडता है। ऑनलाइन ही पेमेंट बैक में आ जाती है। जिससे ट्रांसपोर्टस का कीमती वक्त बच जाता है। गुरदेव सिंह जी ने बताया कि ट्रांसपोर्टस के बिजनेस में फास्ट टैग का भी बहुत बडा योगदान है। ट्रांसपोर्टस का कीमती वक्त बचाने के लिए सरकार ने फास्ट टैग को चालू कर दिया है। फास्ट टैग लगी गाडियों को अब टोल बैरियर पर रूक कर टोल जमा नही करवाना पडता है। गाडी सीधा टोल से निकल जाती है। जिससे गाडी वाले का समय बच जाता है। गुरदेव सिंह जी ने बताया कि मोटर व्हीकल एक्ट में अमेंडमेंट कर सरकार ने अच्छा कदम उठाया है। जो व्यक्ति यातायात नियमों का पालन नही करता है उसके लिए सरकार ने हेवी चालान के रेट तय किए है। सरकार दवारा यह नियम सडक सुरक्षा व यातायात नियमों को ध्यान मे रखते हुए तय किए गए है।
Recent Comments