चालान के रेट बढाने से करप्‍शन बढेगा : transporter-rajiv

राजीव जी पंजाब में बठिंडा के रहने वाले है।  इन्‍हे इस लाइन में आए हुए 25 साल हो गए है। इन्‍होंने दो गाडियों के साथ ट्रांसपोर्टस के काम की शुरूआत की थी। आज इनके पास खुद की दस गाडियां है। राजीव जी कहते है कि किसी भी काम में मेहनत तो करनी पड़ती है। किसी को जल्‍दी सफलता मिल जाती है तो किसी को समय लगता है। लेकिन मेहनत करने वालों को सफलता जरूर मिलती है। इनका कहना है कि इनका काम बढिया चल रहा है। जब काम की शुरूआत की थी तब काम बढिया चल रहा है। राजीव जी मोटर व्‍हीकल एक्‍ट में चालान की रकम बढाए जाने का सही नहीं मानते है। उनका कहना है कि इससे तो करप्‍शन ही बढेगा। पहले पुलिस वाले 50-100 लेते थे। अब 200 -500 से कम नहीं लेंगे। उनका कहना है कि आज ट्रांसपोर्टस लाइन में का काम पहले के मुकाबले कुछ कम चल रहा है। आज ट्रांसपोर्टस बिजनेस क ऑनलाइन होने से ट्रासंपोर्टस लाइन को फायदा हो रहा है अब हम कहीं पर भी गाडी को ऑनलान बुक कर सकते है। ऑनलाइ हम पेमेंट कर सकते है। अब गाडी में हम ऑनलाइन डीजल डलवा सकते है। ई वे बिल के ऑनलाइन होने से यह फायदा हुआ है कि अब गाडियों को बार्डर पर बार बार रोककर परेशान नही किया जाता है। अब गाडी समय से माल लेकर पहुंच जाती है। ई वे बिल के आने दो नंबर का काम बंद हो गया है। ई वे बिल के आने से ट्रांसपोर्टस का काम एक नंबर का हो गया है। गाडियों को अंडरलोड चलाने से काफी फायदा है। इनका कहा है कि इस बिजनेस मे दिक्‍कत तो कुछ खास नही है। इस बिजनेस में गाडी को माल मिलता रहे काम तो बढिया चलता है। इनका सुझाव है कि गाडी को समय समय पर अच्‍छी कम्‍पनियों से माल मिलता रहे तो यह काम बढियां चलेगा। ट्रांसपोर्टस के अच्‍छी कंपनियों के साथ अच्‍छे संबंध होने चाहिए और गाडी के भाडे बढिया होने चाहिए तो यह काम बढिया चलेगा।

You may also like...