अनुभवी लोगो को आगे आना चाहिए : transporter manjeet singh
मनजीत सिंह जी पंजाब में लुधियाना के रहने वाले है। इन्होंने दस गाडियों के साथ ट्रांसपोर्टस के काम की शुरूआत की थी। इनका कहना है कि इस बिजनेस में अनुभवी व्यक्ति की कमी है क्योंकि ज्यादातर लोगो की यही सोच है कि जिस व्यक्ति को कोई काम नही मिल रहा है वह इस लाइन में आ जाते है और इस काम को करना शुरू कर देते है। मनजीत सिंह जी कहते है कि ट्रांसपोर्ट का काम बढिया है। मेहनत करने वालों को इस लाइन में सक्सेज जरूर मिलेगी। कोई भी बिजनेस ऐसा नहीं है, जिसमें रिस्क न हो। इसी तरह ट्रांसपोर्ट लाइन मेें भी रिस्क है। उनका कहना है कि पहले के मुकाबले अब इस लाइन में काम आसान हो गया है। अब यह बिजनेस आनलाइन हो गया है। गाड़ी के कागज बनवाने हो तो आनलाइन बन जाते है। गाडी के लिए माल चाहिए तो आनलाइन मिल जाता है। अब गाडि़यों में जीपीएस लगा रहता है, इससे घर बैठे गाड़ी के बारे में सब कुछ पता चल जाता है। अब ई वे बिल चल गए है। ई वे बिल का काफी फायदा है। ई वे बिल के होने से सेल्स टैक्स वाले परेशान नही कर सकते है। इसके कारण बार्डर से बैरियर खत्म हो गए हे। बैरियर के उठने से भी काफी फायदा हुआ ह, अब समय की बचत हो जाती है। मनजीत जी गाडियों को अंडरलोड चलाना ही सही मानते है । इनका कहना है कि गाडियों में ओवरलोड भरने से गाडियों को काफी नुकसान होता है। वे कहते है कि इस बिजनेस में यह दिक्कत आ रही है कि मार्केट के डाऊन होने से इस लाइन को माल मिलने में दिक्कत आ रही है। इनका सुझाव है कि इस लाइन में अनुभवी लोगो को आगे आना चाहिए तभी ट्रांसपोर्टस का काम बढिया चलेगा।
Recent Comments