इंडस्टी के बंद होने से ट्रांसपोर्टस का काम कम हुआ है: transporter kuldeep singh
कुलदीप सिंह जी हरियाण में जींद के रहने वाले है। कुलदीप सिंह जी के पास खुद की 100 गाडियां है। कुलदीप सिंह जी का ट्रांसपोर्टस का काम बहुत ही बढिया चल रहा है। कुलदीप सिंह जी ने फास्ट टैग के बारे में बताते हुए कहा कि फास्ट टैग बिजी ट्रांसपोर्टस के लिए तो बहुत ही ज्यादा अच्छी चीज है बिना टोल पर रूके टोल टैक्स पे कर सकते है फास्ट टैग की सहायता से। फास्ट टैग से समय भी काफी बच जाएगा। कुलदीप सिंह जी ने बताया कि जीपीएस का गाडियों में लगा होना ट्रांसपोर्टस के लिए बहुत फायदेमंद है, जीपीएस की सहायता से गाडी को आसनी से देख सकते है। गाडी की लोकेशन को जब चाहे चैक कर सकते है कंपनिया भी जीपीएस लगी गाडियों को जल्दी माल देना पंसद करती है क्योंकि गाडी की लोकेशन का पता रहता है कि गाडी कहां पर माल लेकर पहुंच गई है। कुलदीप सिंह जी ने ई वे बिल पर अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि ई वे बिल ट्रांसपोर्टस लाइन के लिए बहुत ही फायदे मंद सिद्ध हुआ है । ई वे बिल के आने से चोरी का काम बंद हुआ है और काम एक नंबर में हुआ है। गाडी को माल लेकर जाने ओर आने में आसानी हुई है। कुलदीप सिंह जी गाडियों में अंडरलोड को वेस्ट मानते है , उनका कहना है कि अंडरलोड गाडी चलाने से गाडी को नुकसान नही होता है । इससे गाडी की मेनटेनस बनी रहती है और गाडी की लाइफ भी बढती है गाडी को अंडरलोड चलाने से। कुलदीप सिंह जी ने बताया कि ट्रांसपोर्टस बिजनेस में सबसे बडी दिक्कत यह आ रही है कि मार्केट काफी मंदी चल रही है । इंडस्टी के बंद होने से ट्रांसपोर्टस का काम कम हो गया है। कुलदीप सिंह जी का कहना है कि सरकार ने जो मोटर व्हीकल एक्ट में बदलाव किया है, वह ठीक है। अगर गाडियां अंडरलोड चलेगी तो गाडियों के चालान नही होगे अगर ओवरलोड गाडी चले की तो गाडियों के चालन होंगे।
Recent Comments