रोड टैक्स या फिर टोल टैक्स में से एक टैक्स लगना चाहिए : transporter harpal singh
हरपाल सिंह जी पंजाब में डेराबसी के रहने वाले है। हरपाल जी ने एक गाडी के साथ ट्रांसपोर्टस के काम की शुरूआत की थी ।आज इनके पास खुद की चार गाडियां है। हरपाल जी ने बताया कि पहले ड्राइवरी का काम करते थे ड्राइवरी के काम में इतनी मेहनत की आज इनके पास अपनी चार गाडियां है। हरपाल जी बताते है कि गाडियों में जीपीएस के लगे होने से उन्हे गाडी की लोकेशन को देखना आसान हो गया है। हरपाल जी गाडियों में ओवरल लोड को डालना बिल्कुल पसंद नही करते है। गाडियों को अंडरलोड चलाना सही समझते है । वे कहते है कि अंडरलोड गाडी चलाने से गाडी को नुकसान नही होता है गाडी के टायर ठीक रहते है। टायर की खरीद पर बार बार खर्च नही करना पडता है। अंडरलोड गाडी चलाने से गाडी पर ज्यादा लोड नही पडता और गाडी भी सेफ रहती है। हरपाल सिंह जी ने बताया कि ई वे बिल के पास में होने से गाडी को ले जाने में रास्ते में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नही आती है। न तो पुलिस वाले परेशान करते है और न ही सेल टैक्स वाले परेशान करते है। हरपाल जी ने बताया कि ट्रांसपोर्टस लाइन में सबसे बडी दिक्कत यह आ रही है कि ड्राइवरों की बहुत ही ज्यादा कमी हो रही है इस लाइन में, और हरासमैट भी काफी ज्यादा हो रही है। हरपाल सिंह जी ने बताया कि जब से काम की शुरूआत की है तब से लेकर अब तक यह चेंज देखने काे मिला है कि पहले गाडी के भाडे के रेट सही थे और आज के समय में भाडे के रेट काफी कम हो गए है। डीजल के रेट बढ गए है। मार्केट में माल की कमी भी हो गई है। हरपाल सिंह जी का मानना है कि ट्रांसपोर्टस बिजनेेस के ऑनलाइन होने सेफायदा हुआ है। अब तो ऑनलाइन माल मिल जाता है। हरपाल जी का सुझाव है कि रोड टैक्स भरते है तो टोल टैक्स क्यों लेती है सरकार। रोड टैक्स या फिर टोल टैक्स में से एक टैक्स लगना चाहिए।
Recent Comments