भाड़े के रेट भी बढने चाहिए: transporter-arun-sharma
अरूण शर्मा जी हिमाचल प्रदेश के रहने वाले है। अरूण जी के पास सात गाडियां है। उनका गाडियों को माल बुक करके देने का काम है । इनकी खुद की गाडियां भी मार्केट में लगी हुई है। अरूण शर्मा जी ने फास्ट टैग पर अपने विचार व्यक्त करते हुआ कहा है कि फास्ट टैग आज के बिजी समय में सबकी जरूरत बन गया है। गाडी के टोल को जमा करवाने के लिए घण्टों लाइन में खडे रहने पडता है। फास्ट टैग ने यह समस्या हल कर दी है। अरूण शर्मा जी ने मोटर व्हीकल एक्ट पर अपने विचार व्यक्त करते हुआ कहा कि मोटर व्हीकल तो ठीक है लेकिन भाडे के रेट तो बढते नही है। गाडी के ओर कई खर्चे बढ गए है। ट्रांसपोर्टस का भाडा बढे तो सही है कि मोटर व्हीकल एक्ट बढ गए है लेकिन सरकार गाडी के भाडे के रेट को तो नही बढाती है । गाडी के इंश्योरेंस को भी कम नही करती है । अगर चलाने के रेट बढाने है तो सरकार को गाडी के भाडे के रेट भी बढाने चाहिए। अरूण शर्मा जी ने बताया कि ई वे बिल से ट्रांसपोर्टस लाइन को काफी फायदा हो रहा है। इससे ट्रांसपोर्टस लाइन में दो नंबर का काम खत्म हो गया है सारा काम एक नंबर मे हो गया है। ई वे बिल के आने से बार्डर से बैरियर हट गए है जिससे गाडी को अब आने जाने में कोई दिक्कत नही होती है। अरूण शर्मा जी ने बताया कि गाडियों को अंडरलोड चालने से गाडी को कोई नुकसान नही होता है बल्कि गाडी लाइफ बढ जाती है । गाडी में रखा हुआ माल भी सुरक्षित रहता है। अरूण शर्मा जी ने बताया कि ट्रांसपोर्टस के बिजनेस में सबसे ज्यादा दिक्कत इस बात को लेकर आ रही है कि गाडियों के भाडे बढते नही है और गाडी के खर्चे आए दिन बढते रहते है। रोड टैैक्स काफी बढ गए है और टोल टैक्स भी । सरकार को रोड टैक्स और टोल टैक्स में से एक टैक्स लेना चाहिए। अरूण शर्मा जी का सुझाव है कि टैक्स कम होना चाहिए।
Recent Comments