ट्रांसपोट्र लाइन मेें नई तकनीकों का इस्‍तेमाल बढा : transporter amarjeet singh

अमरजीत सिंह जी पंजाब में लुधियाना के रहने वाले है। वे बीस सालों से ट्रांसपोर्टस लाइन से जुडे है। इनके पास खुद की चार गाडियां है। इनका ट्रांसपोर्टस का काम बढिया चल रहा है। इनका कहना है कि आज ट्रांसपोर्टस लाइन में नई नई तकनीको का प्रयोग किया जाता है जो ट्रांसपोर्टस के काम को बढा रही है।  गाडियों में जीपीएस के लगे होने से काफी फायदा होता है, गाडियों में जीपीएस के लगे होने से गाडी की लोकेशन को हम आसानी से देख सकते है।  ई वे बिल के आने से ट्रांसपोर्टस लाइन को काफी फायदा हुआ है। ई वे बिल के आने से बैरियर उठ गए है। अमरजीत सिंह जी  ओवरलोड को बिल्‍कुल नही सही मानते है। इनका कहना है कि ओवरलोड से गााडी को ही नुकसान होता है इसलिए गाडियों को अंडरलोड ही चलाना चाहिए। अंडरलोड गाडी चलाने से माल और ड्राइवर की सेफटी बनी रहती है और गाडी जल्‍दी खराब नही होती है। इनका कहना है कि हर बिजनेस में नफा नुकसान लगा रहता हे। ट्रांसपोर्ट लाइन में भी ऐसा ही है। कभी काम बढिया हो जाता है, कभी मंदा। आजकल मंदा चल रहा है तो घबराना नहीं चाहिए। कुछ समय बाद मंदी जरूर दूर होगी। अमरजीत सिंह कहते है कि ट्रांसपोर्ट लाइन सभी बिजनेस की रीढ की हड़डी हे। इंडस्‍ट्री का माल ट्रांसपोर्ट से ही दूर दूर तक पहंचता हे। ट्रांसपोर्ट लाइन पर पहले इतने टैक्‍स नहीं थे। पहले खर्चे भी बहुत ज्‍यादा थे। अब खर्चे भी बढ गए है और टैक्‍स भी बहुत हो गया है। इससे कमाई घट रही है। अगर सरकार ने इस ओर ध्‍यान नहीं दिया तो नए लोग इस बिजनेस में आना बंद कर देंगे। इससे सरकार को रेवन्‍यू कम मिलेगा और रोजगार भी घटेगा, इसलिए सरकार को चाहिए कि इस बिजनेस से टैक्‍स कम करें। जब ट्रांसपोर्टर से रोड टैक्‍स लिया जाता है तो टाेल टैक्‍स नहीं लगना चाहिए।

 

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *