डीजल के रेट, गाडी का इंश्योरेंस और टोल टैक्स के रेट कम होने चाहिए : transporter harminder singh
हरमिन्द्र सिंह जी पंजाब में डेराबसी के रहने वाले है। हरमिन्द्र सिंह जी ने बताया कि वे ट्रक यूनियन के साथ जुडे हुए है। इनकी खुद की तीन गाडिया है। हरमिन्द्र सिंह जी ई वे बिल को ट्रांसपोर्टस लाइन के लिए बहुत अच्छा मानते है। ई वे बिल के आने से बार्डर से बैरियर हट गए है। इससे बहुत फायदा हो रहा है । अब गाडियों को बार्डर पर बार बार रूकना नही पडता है। अब गाडी सीधा माल लेकर वही पहुंचती है जहा गाडी को माल पहुंचाना होता है। इसके साथ ही गाडियों में जीपीएस के लगे होने से ट्रांसपोर्टस लाइन को काफी फायदा हुआ है । गाडी का मालिक और कंपनी वाले गाडी को जीपीएस की सहायता से गाडी की लोकेशन को आसानी से चैक कर सकते है । गाडी के मालिक को गाडी की लोकेशन का असानी से पता रहता है कि गाडी कहा पर पहुंच गई है। ये सब देखना आसान हुआ है। हरमिन्द्र सिंह जी गाडियों में ओवरलोड को बिल्कुल भी पंसद नही करते है। उकना कहना है कि गाडियों में ओवरलोड डालने से गाडी के टायर घिसते है। ओवरलोड डालने से ड्राइवर की जान जाने का खतरा भी रहता है और गाडी में पडे माल को भी हानि होती है। हरमिन्द्र जी का कहना है कि ट्रांसपोर्टस के बिजनेस मे बसे बडी दिक्कत यह आ रही है कि गाडी के माल नही मिल रहा है जिसकी वजय से ट्रांसपोर्टस का काम काफी कम हो रहा है। डीजल के रेट बढने से कमाई कम हुई है ट्रांसपोट्रस लाइन में। गाडी के इंश्योरेंस के रेट काफी बढ गए है। हरमिन्द्र जी का सुझाव है कि डीजल के रेट, गाडी का इंश्योरेंस और टोल टैक्स के रेट कम होने चाहिए। इससे इस लाइन पर खर्चे का बोझ थोड़ा कम होगा।
Recent Comments