जीएसटी ईमानदार लोगों के लिए बढिया है: transporter-omprakesh

ओम प्रकाश जी पिछले 30 सालों से टांसपोर्ट लाइन से जुडे हुए है। उनके पास अपना कोई ट्रक नहीं है वह दूसरों के टकों चलाते है। ओमप्रकाश जी मोबाइल यूज करते है। ओम प्रकाश जी का मानना है कि ईमानदार लोगों के लिए तो जीएसटी बहुत बढिया चीज है लेकिन बेईमान लोगों की अगर बात करे तो उनके लिए जीएसटी बहुत ही खराब है। जीएसटी से बेईमान लोगों का तो काम ठप हो गया है।  उनका मानना है कि यदि कोई नया वाहन मार्केट में आता है तो पहले हमें नुकसान ही मिलता है, क्‍योंकि आप उसको चलाना नही जानते, ठीक उसी तरह जीएसटी भी है। शुरूआत में कुछ दिक्‍कते तो आती है लेकिन बाद में उसका फायदा भी नजर आता है। ओम प्रकाश जी के अनुसार अगर डीजल का रेट बढता है तो भाडा तो बढना ही चाहिए। ओम प्रकाश जी ओवरलोड को  सही नही मानते है। उनका कहना है कि अंडर लोड गाडियों के लिए सही है । एक तो ड्राइवर सुरक्षित है अंडर लोड गाडी चलाने से दूसरा अपनी गाडी भी सुरक्षित है। ओम प्रकाश जी का मानना है कि टांसपोर्ट काम में कोई दिक्‍कत नही है। काम सही चल रहा है। बस मार्च महीने में काम कम हो जाता है क्‍योंकि क्‍लोजिंग का टाईम होता है । उनका कहना है कि इस लाइन में दलाल बहुत है। दलाल लोग लोडिग करवाने के कारण आधा पैसा खा जाते है। उनका मानना है कि जिस कंपनी से माल उठवाया जाए वहां से टांसपोर्टर को  पक्‍के बिल की रसीद दे दी जाए। इससे टांसपोर्टर को फायदा होगा। उनका सुझाव है कि सरकार ओवरलोड बंद करने के लिए कोई कानून लाए ओर उसे सख्‍ती से लागू किया जाए। ट्रांसपोर्ट लाइन पर टैक्‍स कम किए जाए और टोल टैक्‍स या रोड टैक्‍स में एक ही टैक्‍स लिया जाए। इससे ट्रांसपोर्ट लाइन को थोड़ी राहत मिलेगी।

 

 

 

 

 

 

 

You may also like...