सबसे ज्यादा करप्शन तो आरटीओ और पुलिस वाले कर रहे : Transporter-Baljinder Singh
बलजिन्द्र सिंह जी पंजाब के रहने वाले है। इन्होंने ट्रांसपोर्टस के बिजनेस की शुरूआत एक ट्रक के साथ की थी। उनका कहना है कि इस लाइन में अब बहुत चेंज आ गया है। पहले इस बिजनेस में कोई नहीं आना चाहता था, लेकिन अब बहुत लोग आ गए है। जिनके पास पूंजी है, वो इस लाइन में सक्सेज हो रहे है। अब तो एक गाड़ी वाले के लिए काम करना मुश्किल हा गया है। अब पहले जैसी कमाई नहीं रही । उनका कहना है कि ट्रांसपोर्ट लाइन में भी अब काफी चेंज आ गया है। अब हर काम आनलाइन हो रहा है। ई वे बिल के आने से दो नंबर का काम खत्म हो गया है अब गाडी को बार्डर पर बार बार खडा नही होना पडता है। अब गाडी माल पहुंचा कर जल्दी फ्री हो जाती है। उनका कहना है कि गाडियों में ओवरलोड गलत है। गाडियों में ओवरलोड होने से गाडी को नुकसान होता है। वे बताते है कि इस बिजनेस में सबसे बडी दिक्कत यह है कि टोल के रेट और डीजल के रेट बहुत बढ गए है । गाडियों की संख्या बढने से काम कम हो गया है ट्रांसपोर्टस का । ड्राइवरों की कमी हो गई है इस काम में। रास्ते में आरटीओ और पुलिस वाले परेशान करते है। हर चक्कर का उनका फिक्स रेट है एक गाडी वाले से उन्होंने लेना ही लेना है। इस काम मे सबसे ज्यादा करप्शन तो आरटीओ और पुलिस वाले ही कर रहे है । इनका कहना है कि पहले काम बढिया चल रहा था ट्रांसपोर्टस का अब इस काम में मंदी आ गई है । इनका कहना है कि गाडी को चैकिंग का काम भी ऑनलाइन होना चाहिए । इनका सुझाव है कि आरटीओ व पुलिस वाले कही भी गाड़ी को ना राेकें, केवल नाकोें पर ही गाड़ी को रोका जाए और नाकों पर कैैमरे लगे होने चाहिए ताकि पुलिस अगर पैसे लें तो पता चल सके।
Recent Comments