ई वे बिल को ट्रांसपोर्ट बिजनेस के लिए फायदेमंद मानते है सनजीत सिंह

* सनजीत सिंह ने एक ट्रक से शुरू किया था काम, अब है तीन ट्रक

ट्रांसपोर्टर सनजीत सिंह पिछले कई सालों से इस बिजनेस में है। इस दौरान इन्‍होंने इस लाइन में काफी उतार चढाव देखे है। ट्रांसपोर्ट लाइन में आनलाइन सिस्‍टम को वे फायदे मंद मानते है। tउन्‍होने ruck suvidha  के साथ अपने अनुभव शेयर किए। सनजीत सिंह ने बताया कि वे बिहार के रहने वाले है। इनका कहना है कि इन्‍होंने जब ट्रांसपोर्टस बिजनेस की शुरूआत की थी तब इनके पास खुद की एक ही गाडी थी लेकिन अब इनके पास खुद की तीन गाडियां है। इस लाइन में सनजीत सिंह ने काफी मेहनत की है। इनका कहना है कि यह इस बिजनेस में वे अपनी मेहनत व लगन से कामयाब हुए। इन्‍होंने कई सालों तक खुद अपनी ट्रक चलाई।  इनका कहना है कि जब से काम की शुरूआत की थी तब से लेकर आज तक यह देखने को मिला है कि अब पहले से बढिया तरीेक की गाडियां मार्केट मे आ चुकी है, अब गाडियां बहुत अच्‍छी है।अब गाडियों की लाइफ पहले से ज्‍यादा है।
सनजीत सिंह का कहना है कि ट्रांसपोर्टस बिजनेस के ऑनलाइन होने से ट्रांसपोर्टस के बिजनेस को फायदा हो रहा है। सबसे बडा फायदा ई वे बिल से हो रहा है। ईवे बिल के आने से अब बार्डर पर गाडी ज्‍यादा समय के लिए खडी नही होती है। इसे समय की काफी बचत हो रही है। सनजीत सिंह का मानना है कि गाडियों में ओवरलोड बिल्‍कुल नही होना चाहिए। ओवरलोड से गाडी को ही नुकसान होता है। इनका कहना है कि ट्रांसपोर्टस के बिजनेस मे सबसे बडी दिक्‍कत यह आ रही है कि डीजल के रेट काफी बढ गए है। अब अच्‍छे ड्राइवर नही मिल पाते है। साथ ही भाडे के रेट नही मिलते है। सनजीत सिंह बताते है कि ट्रांसपोर्टस के बिजनेस में काफी कम्‍पीटिशन बढ गया  है।  अब टैक्‍स भी काफी बढ गए है। लेकिन भाडा उतना नहीं बढा है। जगह जगह टोल टैक्‍स हो गए है। इससे आमदनी पहले से कम हो गई है।

You may also like...