online सिस्‍टम को ट्रांसपोर्टस के लिए बढिया मानते है transporter-arshdeep

अर्शददीप  सिंह जी लुधियाना के रहने वाले है। वे पिछले 15 से 16 साल से ट्रांसपोर्टस लाइन मे है। इन्‍होंने एक ट्रक से ट्रांसपोर्टस बिजनेस में काम की शुरूआत की थी। वे ऑनलाइन  सुविधा के साथ जुड कर अपना काम आगे बढाना चाहते है। इनका कहना है कि पंजाब में लोकल टैक्‍स 60 हजार रूपए है जो बहुत ज्‍यादा है। अर्शददीप  सिंह जी online सिस्‍टम को ट्रांसपोर्टस के लिए बढिया मानते है। आनलाइन से जेब में पैसे न होने पर भी काम चल जाता है। कैश न होने पर भी गाडी में डीजल ऑनलाइन भी डलवा सकते है। अर्शददीप  सिंह जी ई वे बिल को ट्रांसपोर्टस के लिए अच्‍छा मानते है। उनका कहना है कि ई वे बिल के आने से समय की बचत हुई है और अब गाडियों को बार्डर पर बार बार रूकना नही पडता है। बार्डर से बैरियर के उठने से ट्रांसपोर्टस लाइन को काफी फायदा हुआ है। अर्शददीप  सिंह जी gps को भी ट्रांसपोर्ट लाइन के लिए फायदेमंद मानते है। उनका कहना है कि गाडियों में जीपीएस के लगे होने से ट्रांसपोर्टस लाइन को काफी फायदा हो रहा है । अब गाडी की लोकेशन को घर बैठे देखा जा सकता है। पहले तो हम ऐसा सोच भी नहीं सकते है, लेकिन टेक्‍नालॉजी ने बहुत कुछ बदल दिया है। आजकल गाडी मे जीपीएस लगा हो तो कंपनी भी आसानी से गाडी को माल दे देती है। अर्शददीप  सिंह जी गाडियों में अंडरलोड को सही मानते है। उनका कहना है कि गाडी को अंडरलोड चलाने से गाडी को हानि नही पहुंचती है। गाडी के टायर भी सेफ रहते है और गाडी मे रखा हुआ माल भी सेफ रहता है। अर्शददीप  सिंह जी कहना है कि ट्रांसपोर्टस बिजनेस में एक्सिडेंट होने का खतरा बना रहता है । इसलिए सड़कों पर सुरक्षा के पूरे इंतजाम होने चाहिए। ड्राइवरों को भी बिना नशा किए गाड़ी चलानी चाहिए। इससे उनके साथ साथ सड़क पर चलने वालों की जिंदगी सुरक्षित रहती है।इनका कहना है कि पिछले पांच सालों में चेंज यह देखने को मिला है कि अब इंश्‍योंरेंस काफी बढ गए है।टायर के रेट भी काफी बढ गए है। इनका कहना है कि डीजल के रेट बढने से भाडा बढना चाहिए।

You may also like...