ओवरलोड गाडी चलाने से गाडियों का हक मरता है : transporter-dharmesh

धर्मेश  जी की तीन पीढियां ट्रांसपोर्टस लाइन में काम कर रही है। वे अजमेर के रहने वाले है इस सयम कोटा में रह रहे है। धर्मेश जी कहते है कि हमारे पास बहुत ट्रक है, बता नही सकता । अगर मैं अपनी पीढियों के हिसाब से बताना शुरू करू। एक ट्रक से काम की शुरूआत की थी अब 40 ट्रक अपने है । वे मोबाइल, कंप्‍यूटर और इंटरनेट का प्रयोग करता हॅूं। इनका कहना है कि ट्रक सुविधा डॉट कॉम से काफी समय से जुड़े है और इससे फायदा भी हो रहा है। इनका कहना है कि जीएसटी लगने के बाद इज्‍जत बन गई है ट्रांसपोर्टस की।  जब हमारे दादा जी और पापा जी काम करते थे तो खर्चा कम और प्रॉफिट ज्‍यादा था । अब  प्रॉफिट कम है। इनका कहना है कि डीजल के रेट बढते है तो भाडा तो बढना ही चाहिए। क्‍योंकि डीजल की 80 प्रतिशत खपत ट्रांसपोर्टस के काम से ही होती है , अगर डीजल के रेट  बढ जाते है तो भाडे भी तो बढने ही चाहिए। ट्रांसपोर्टस का काम डीजल पर आधारित है तो डीजल के रेट बढने पर भाडा भी बढना ही चाहिए। इनका कहना है कि ओवरलोड गाडी चलाने से गाडियों का हक मरता है। इससे तो व्‍यापारी लोगो को ही फायदा होता है , ट्रासंपोर्टस का इसमें क्‍या फायदा है। व्‍यपारी लोग ही गाडियों में ओवरलोड करवाते है जिसका खमियाजा ट्रांसपोर्टस को झेलना पडता है। इनका सुझाव है कि टन के हिसाब से ही गाडियों में माल लोड होना चाहिए। अंडरलोड गाडी में ही पूरा भाडा मिलना चाहिए ताकि गाडी को ओवर लोड करना ना पडे। इनका कहना है कि सरकार को ट्रांसपोर्टस के लिए रोड पॉलिसी बनानी चाहिए। रोड पर ड्राइवरों को परेशान किया जाता है तो रोड पॉलिस बननी चाहिए जिससे ड्राइवरों को तंग नही किया जाए ताकि वे अपना काम सही ढंग से कर सके।

You may also like...