१५ साल से ट्रांसपोर्ट लाइन में हैं सलीम भाई

सलीम भाई ट्रांसपोर्ट लाइन में १५ साल से हैं। उन्‍हें इस लाइन का काफी अनुभव है। ट्रांसपोर्ट लाइन को लेकर उन्‍होंने अपने विचार कुछ यूं रखें।

आप कितने साल से टांसपोर्ट लाइन में है ?

१५ साल से हूं।

पहले कितने ट्क थे और आज कितने हैं ?

पहले एक था और अब दो हैं।

आप मोबाइल, कंप्यूटर और इंटरनेट का इस्‍तेमाल करते है ?

मोबाइल का इस्‍तेमाल करता हूं।

क्या आप ऑनलाइन ऐसी सुविधा का उपयोग करना चाहेंगे जिसमे आप अपने खाली ट्रक के लिए माल ढूंढ पाए?

हॉ, ट्रक सुविधा से जुडा हूं।

इस लाइन मेें क्‍या बदलाव आया हे।

अब खर्चे बहुत बढ गए हैं।

टैक्‍स मे कितना इजाफा हुआ है, क्‍या उस अनुपात मेें इंकम बढी है?

२० सालों में टैक्‍स दुगने से अधिक बढ चुके है, लेकिन आय उतनी नहीं बढी है।

डीजल के दाम में बार बार बढने पर क्‍या भाडा भी बढना चाहिए?

जरूर बढना चाहिए, लेकिन ऐसा कम ही होता है।

ओवरलोडिड पर रोक को क्या आप सही मानते है ?

ओवरलोड नहीं होना चाहिए।

ट्रासंपोर्ट बिजनेस में क्‍या दिक्‍कते आ रही हैं ?

बुकिंग वाले पूरा भाडा नहीं देते हैं।

सरकार से आप क्‍या चाहते है?

डीजल के दाम बार बार नहीं बढने चाहिए। टैक्‍स कम होने चाहिए।

युवा ट्रांसपोर्टर्स को आप क्‍या संदेश देना चाहेंगे ?

पूरी जानकारी लेकर ही इस लाइन में आएं।

 

 

 

 

 

 

 

 

You may also like...