कागजाें की आनलाइन चेकिंग होनी चाहिए: ट्रांसपोर्टर प्रवीन जागलान
कुछ समय पहले ही ट्रांसपोर्ट लाइन में आए जागलान ट्रांसपोर्ट के प्रवीन जागलान का मानना है कि कागजों की आनलाइन चेंकिग होने से रिश्वतखोरी भी खत्म होगी और ट्रांसपोर्टर का उत्पीडन भी रुकेगा। आइए जानते है प्रवीन के बारे में ………
आप कितने साल से टांसपोर्ट व्यवसाय में है ?
अभी हाल ही में शुरू किया है।
आप मोबाइल, कंप्यूटर और इंटरनेट का इस्तेमाल करते है ?
हां करता हूं।
क्या आप ऑनलाइन ऐसी सुविधा का उपयोग करना चाहेंगे जिसमे आप अपने खाली ट्रक के लिए माल ढूंढ पाए?
जी हां, अगर आनलाइन माल मिलता है ताे बहुत बढिया है।
पहले के मुकाबले अब ट्रक चेसिस और ट्रक पार्टस की क्वालिटी में कितना फर्क आया है ?
अब अच्छी क्वालिटी के ट्रक आ रहे हैं।
गुडस टैक्स और रोड टैक्स 10 सालो में कितना बढे और क्या उस अनुपात में आय बढी है ?
नहीं आय उतनी नहीं बढी है। टैक्स काफी अधिक है।
डीजल के दाम में बार-बार बढोतरी होने पर क्या भाडा भी बढना चाहिए ?
जरूर बढना चाहिए।
ओवरलोडिड पर रोक को क्या आप सही मानते है ?
ओवरलोड परमानेंट बंद होना चाहिए। ओवरलोड के कारण अब गरीब पर मार पड रही है।
टासंपोर्ट व्यवसाय को किन मुश्किलों का सामना करना पड रहा है ?
टैक्स के कारण इंकम कम हो रही है।
सरकार से आप क्या चाहते हैं ?
कागजों की चेकिंग भी आनलाइन होनी चाहिए। इससेे ट्रांसपोर्टर और ट्रक चालकों का उत्पीडन रुकेगा और पारदर्शिता आएगी।
Recent Comments