सरकार हैवी चालान वसूल करें तो फैस्लटीज भी दें : transporter-kuldeep-singh
कुलदीप सिंह जी पंजाब के लुधियाना के रहने वाले है। कुलदीप सिंह जी ने बताया कि उन्होंने सन 1998 मे ट्रांसपोर्टस के बिजनेस की शुरूआत की थी। एक गाडी के साथ ट्रांसपोर्टस के बिजनेस की शुरूआत की थी। कुलदीप सिंह जी ने ट्रांसपोर्टस लाइन में कामयाबी पाने के लिए खूब मेहनत की ओर धीरे धीरे इस लाइन में कामयाब भी हुए। कुलदीप जी ने ट्रांसपोर्टस के बिजनेस में खूब मेहनत करके 10 ट्रक बनाए जो कि आज उनकी मेहनत का ही नतीजा है। कुलदीप सिंह जी ने फास्ट टैग के बारे में बताया कि गाडियों में फास्ट टैग के लगे होने से काफी फायदा होता है। गाडी को अब टोल बैरियर पर रूकना नही पडता है। गाडी में फास्ट लगा हो तो गाडी सीधा ही टोल बैरियर से निकल जाती है। कुलदीप सिंह जी ने नए मोटर व्हीकल एक्ट पर विचार रखते हुए कहा कि सरकार चालान के रेट बढाती है तो कोई दिक्कत नही है बढाए लेकिन आम जनता को भी तो दिखना चाहिए कि सरकार ने क्या सुधार किया है उन पैसों को ये तो नही होना चाहिए कि सरकार हैवी चालान वसूल कर ले लेकिन कोई फेसिलटी कोई भी न दे। कुलदीप सिंह जी ने बताया कि ई वे बिल के आने से बार्डर से बैरियर के हटने से फायदा हुआ है। कुलदीप सिंह जी ने बताया कि वह गाडी को ओवरलोड भर कर चलाना पसंद करते है। क्योंकि उनका कहना है कि गाडी को अंडरलोड चलाने से गाडी के खर्चे नही निकलते है। गाडी में ओवरलोड डालने से गाडी का खर्चा निकल जाता है। कुलदीप सिंह जी ने बताया कि ट्रांसपोर्टस लाइन में सबसे बडी दिक्कत तो इस बात को लेकर आ रही है कि एक तो गाडी को चलाने के लिए ड्राइवरों की कमी हो गई है।गाडी के इंश्योरेंस के रेट काफी महंगे हो गए है। कुलदीन सिंह जी ने सुझाव दिया कि भाडे के रेट सरकार दवारा ही फिक्स होने चाहिए। इंश्योरेंस के रेट भी फिक्स होने चाहिए बार बार घटते या बढते नही रहने चाहिए।
Recent Comments