मार्केट और इंडस्‍टी का काम बढना चाहिए तभी ट्रांसपोर्टस का काम बढेगा: transporter-alok

अलोक जी यूपी के रहने वाले है। अलोक जी मार्केट से गाडियों को लेकर बुकिंग करते है। अलोक जी ने बताया कि भगवान के आशीर्वाद से ट्रांसपोर्टस का बिजनेस बढिया चल रहा है। भगवान की हमेंश ऐसे ही कृपा बनी रहे और काम बढिया चलता रहे। अलोक जी ने बताया कि गाडियों में जीपीएस के लगे होने से ट्रांसपोर्टस लाइन को काफी फायदा हो रहा है। जीपीएस लगे होने की वजह से कंपनियां गाडी को माल आसनी से दे देती है। माल पाने के लिए ईधर उधर भटकने की आवश्‍यकता नही पडती है। कंपनी वाले जीपीएस की सहायता से गाडी व माल की लोकेशन का पता लगा लेते है। जिससे उन्‍हे माल और गाडी की पूरी जानकारी समय समय पर मिलती रहती है। अलोक जी ने बताया कि ई वे बिल का सिस्‍टम तो ट्रांसपोर्टस लाइन के लिए काफी बढिया है। ई वे बिल के पास होने से कंपनी का पता रहता है, गाडी वाले को कि वह किस कंपनी से माल लेकर आया है और रास्‍ते में सेल्‍स टैक्‍स डिपाटमेंट वाले परेशान नही कर सकते है। ई वे बिल के आने से दो नंबर का काम काफी हद तक कम हो गया है। अलोक जी ने बताया कि सरकार ने फास्‍ट टैग को शुरू कर ट्रांसपोर्टस बिजनेस को काफी आसान बना दिया है। पहले गाडियां टोल के भुगतान के लिए काफी समय तक लाइनों में खडी रहती थी, लेकिन फास्‍ट टैग के आने से सह दुविधा समाप्‍त हुई है। अब टोल के भुगतान के लिए नही लगना पडता लंबी लइनों मे। गाडी में फास्‍ट टैग लगे होने से गाडी सीधा ही निकल जाती है टोल बैरियर से जिससे कि एक ट्रांसपोर्टस का बिजनेस करने वाले को काफी फायदा होता है। गाडी समय से माल पहुंचाकर खाली होकर समय से वापिस आ जाती है। ट्रांसपोर्टस का कीमती वक्‍त बच जाता है फास्‍ट टैग के आने के बाद। अलोक जी गाडियों को अंडरलोड ही चलाते है। अंडरलोड गाडी चलाने से गाडी को नुकसान नही होता है। अंडरलोड गाडी चलाने से गाडी की लाइफ भी बढती है, गाडी के ट्रायरों की भी लाइफ बढती है और गाडी सुरक्षित रहती है। अलोक जी ने ट्रांसपोर्टस लाइन मे हाेने वाली परेशानियों के बारे में कहा कि इस समय मार्केट के डाऊन होने की वजह से ट्रांसपोर्टस बिजनेस डाऊन हो गया है। मार्केट के ऊपर ही  बेस है ट्रांसपोर्टस का बिजनेस, अगर मार्केट डाऊन तो ट्रांसपोर्टस का बिजनेस भी डाऊन ही चलेगा। मार्केट में काम बढेगा तो ट्रांसपोर्टस का काम अपने आप ही बढ जायेगा। अलोक जी ने मोटर व्‍हीकल एक्‍ट पर विचार रखे कहा कि नए मोटर एक्‍ट को लागू कर सरकार ने अच्‍छा कदम उठाया है, लेकिन चालान के रेट बहुत ज्‍यादा रखे है जो कि कम होने चाहिए। अलोक जी का सुझाव है कि मार्केट और इंडस्‍टी का काम बढना चाहिए तभी ट्रांसपोर्टस का काम बढेगा।

 

 

 

 

You may also like...