ट्रांसपोर्टस पर हेवी चालान को थोप कर ट्रांसपोर्टस की ऑक्सीजन को खत्म कर दिया : transporter-shekhar-datt
शेखर दत्त जी पंजाब के लुधियाना के रहने वाले है। शेखर दत्त जी के पास तीन ट्रक है। शेखर दत्त जी ट्रासंपोर्ट लाइन में आनलाइन सिस्टम होने से काफी खुश है। उनका कहना है कि इसे काम आसान हो गया है। गाडियों में जीपीएस के लगे होने से गाडी के चोरी होने का खतरा नही रहता है। जीपीएस की सहायता से गाडी पर पूरी नजर रखी जा सकती है। कई बार ड्राइवर लोग गाडी को बाहर लेकर जाते है वे गाडी को सही तरीके से नही चलाते है जिससे कभी कभार गाडी का एक्सीडेंट भी हुआ है। जीपीएस की सहायता से गाडी की स्पीड पर भी नजर रख सकते हे जिससे गाडी के एक्सीडेंट होने का खतरा कम रहता है। ई वे बिल के आने से ट्रांसपोर्टस बिजनेस को काफी लाभ हुआ है। ट्रांसपोर्टस को इस बात की चिंता नही रहती है कि गाडी में रखा हुआ माल एक नंबर का है या दो नंबर का ई वे बिल हाथ में हो तो माल के बारे में पूरी जानकारी रहती है कि गाडी में कितना माल है और किस कंपनी से माल लेकर आऐ है । पहले ड्राइवर लोगो को इस बात की जानकारी नही होती थी। लेकिन ई वे बिल के आने से ट्रांसपोर्टस को इस बात के बारे में पता होता है कि माल किस कंपनी का है और गाडी में कितने टन माल पडा हुआ है। ई वे बिल के आने से सेल्स टैक्स डिपाटमेंट वाले परेशान नही करते है गाडी वाले को। ई वे बिल के आने से दो नंबर का काम बंद हुआ है। बार्डर से बैरियर भी हट गए है। शेखर दत्त जी गाडियों में अंडरलोड डालते है । उनका कहना है कि अंडरलोड माल डालने से गाडी सुरक्षित रहती है। गाडी में रखा हुआ माल भी सुरक्षित रहता है और ड्रांइवर की जान भी सेफ रहती है। शेखर दत्त जी का कहना है कि नए मोटर व्हीकल एक्ट मे सरकार ने जो चालान के हेवी रेट तय किए है वह गलत है। सरकार ट्रांसपोर्टस के साथ गलत कर रही है। एक ट्रांसपोर्टस पर पहले से ही कई तरह के टैक्स लगे होते है। अब सरकार ने ट्रांसपोर्टस पर हेवी चालान को थोप कर ट्रांसपोर्टस की ऑक्सीजन को खत्म कर दिया है।
Recent Comments