ई वे बिल के आने से गाडी वाले की पॉब्लम काफी हद तक खत्म हुई : transporter-harikrishan
हरिकृष्ण जी पंजाब में लुधियाना के रहने वाले है। हरिकृष्ण जी ने एक गाडी के साथ ट्रांसपोर्टस लाइन का काम शुरू किया था। आज इनके पास तीन गाडियां है। हरिकृष्ण जी ने बताया कि ई वे बिल के आने से गाडी वाले की पॉब्लम काफी हद तक खत्म हुई है। हर स्टेट मे एंटर करने के लिए अलग से एक फार्म बनवाना पडता था। ई वे बिल के आने से यह दिक्कत काफी हद तक खत्म हो गई है। ई वे बिल के आने से सेल्स टैक्स वाले भी परेशान नही कर सकते है यादि हाथ में ई वे बिल हो। पहले सेल्स टैक्स वाले लोगा काफी परेशान करते थे। बताते थे कि इस कंपनी से माल लाये है तो यकीन नही करते थे बोलते थे कि हमने तो कभी इस नाम की कंपनी सुनी तक नही। ई वे बिल के आने से यह फायदा हुआ है कि जहां से ई वे बिल कट कर आता है। उस कंपनी का पूरा नाम और कितना माल गाडी में लोड करवाया है यह सब ई वे बिल में लिखा होता है। हरिकृष्ण जी ने बताया कि फास्ट टैग के चालू होने से ट्रांसपोर्टस को बहुत फायदा होने वाला है। गाडी का समय बच जाऐगा। गाडी माल लेकर जाती है तो गाडी को टोल की लम्बी लाइनों में खडा नही रहना पडेगा। सरकार का फास्ट टैग को शुरू करने का निर्णय ट्रांसपोर्टस के व्यपारियों के लिए काफी लाभकारी सिद्ध हो रहा है। जिस तरह से ई वे बिल के आने से फायदा हुआ है उसी तरह से ट्रांसपोर्टस लाइन को फास्ट टैग का बहुत फायदा हो रहा है ।हरिकृष्ण जी ने बताया कि आज के समय में ट्रांसपोर्टस लाइन में काफी चेंज देखने को मिला है। आज के समय में हर काम ऑनलाइन हो रहा है जो कि ट्रांसपोर्टस के काम में काफी मददगार सिद्ध हो रहा है। ऑनलाइन सिस्टम के आने से पहले ट्रांसपोर्टस लाइन में जो परेशानियां थी वह अब खत्म हो चुकी है। हरिकृष्ण जी का सुझाव है कि सरकार को कुछ ऐसा करना चाहिए जिससे गाडी के इंश्योरेंस और ड्राइवरों की सेलरी और गाडी के खर्चे आसानी से निकल पाये।
Recent Comments