फास्‍ट टैग  ट्रांसपोर्टस लाइन के लिए फायदेमंद है : transpoorter-kuldeep-singh

कुलदीप सिंह जी पंजाब में लुधियाना के रहने वाले है। कुलदीप जी के पास 11 गाडियां है। कुलदीप जी ट्रांसपोर्टस लाइन में गाडियों को बुक करवाने का काम करते है। कुलदीप सिंह जी ने बताया की गाडियों में जीपीएस के लगे होने से गाडी के मालिक को गाडी के बारे में पूरी जानकारी होती है। जीपीएस की सहायता से गाडी पर निगरानी रखी जा सकती है कि गाडी किस स्‍पीड से चल रही है। कुलदीप सिंह जी ने बताया कि फास्‍ट टैग  ट्रांसपोर्टस लाइन के लिए फायदेमंद है। कुलदीप सिंह जी ने बताया कि आज ट्रांसपोर्टस  का बिजनेस ऑनलाइन  हो रहा है। ऑनलाइन  सिस्‍टम से इस बिजनेस को काफी फायदा हो रहा है।  आज के टाईम मे हम कहीं पर भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है । ऑनलाइन गाडी में पट्रोल डलवा सकते है। ऑनलाइन चैक करके गाडी  को बुक भी करवा सकते है। कुलदीप सिंह जी ने बताया कि ई वे बिल के आने से ट्रांसपोर्टस लाइन को यह फायदा हुआ है कि अब गाडी को  माल पहुंचाने मे ज्‍यादा समय नही लगता है। अब समय पर गाडी माल पहुंचाकर आ जाती है।  इनका कहना  है कि गाडी में  ओवरलोड नही होना चाहिए ओवरलोड से गाडी को नुकसान होता है। गाडी मे ओवरलोड डालने से गाडी के टायर फट जाते है।   इनका कहना है कि गाडी के ओवरलोड होने से ड्राइवर की जान को खतरा रहता है इससे गाडी के ड्राइवर और माल को खतरा रहता है वही गाडी को अंडरलोड चलाना वेस्‍ट है। अंडरलोड गाडी चलाने से गाडी को नुकसान नही होता है। अंडरलोड गाडी चलाने से गाडी के टायर नही घिस्‍ते है।  गाडी की मेनटेनंस बनी रहती है। कुलदीप सिंह जी ने बताया कि इस बिजनेस मे सबसे बडी दिक्‍कत यह आ रही है कि एक तो भाडे के रेट नही मिलते है। डीजल के रेट बहुत बढ गए है।  भाडा भी टाईम पर नही मिल रहा है।  कुलदीप सिंह जी का  मानना है कि मार्केट मे गाडियों की संख्‍या ज्‍यादा  होने की वजह से ट्रांसपोर्टस का काम कम होता जा रहा है।

You may also like...